RSS Meeting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 3 दिनों से चल रहे आरएसएस (RSS) की अहम बैठक आज 12 सितंबर सोमवार को समाप्त हो गई. इस बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत 36 संगठनों के प्रमुख शामिल हुए थे. इसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा हिंदू राष्ट्र को लेकर संघ के मनमोहन वैद्य (Manmohan Vaidya) ने बड़ा बयान दिया.
3 दिन चली आरएसएस की समन्वय बैठक
10 सितंबर को शुरू हुए आरएसएस की बैठक आज 12 सितंबर को समाप्त हो गई. बैठक के बाद जैनम मानस भवन में संघ की तरफ से मनमोहन वैद्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बैठक में हुए चर्चाओं के बारे में जानकारी दी. मनमोहन वैद्य ने बताया कि आरएसएस समन्वय समिति की बैठक में निर्णय नहीं होता. सभी संगठन खुद से काम करती है लेकिन कुछ जरूरी विषयों पर मंथन हुआ. डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि समाज तो हिन्दू है, ये समाज को तय करना है. बढ़ती जनसंख्या पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर संघ ने प्रस्ताव पारित किया है जिसमें सुझाव है कि 50 साल के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए.
आरएसएस की बैठक में इन बिंदुओं पर चिंतन हुआ
मनमोहन वैद्य ने आगे बताया कि कुछ जरूरी विषयों पर मंथन हुआ जिसमे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम करना होगा. नए भारतीय मानक इंडेक्स के जरिए अर्थव्यवस्था को समझना और जैविक खेती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा में बदलाव की जरूरत है. भारतीय शिक्षक संस्थान में धार्मिक पढ़ाई भी होनी चाहिए. कोर्ट में भारतीय भाषा में काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनजाति के पलायन रोकने का प्रयास हो. भारत में शुरुआत से आध्यात्मिक स्वतंत्रता रही है. विविध विचारों को साथ लेकर चलने से भारत की पहचान बनी है.
कांग्रेस के ट्वीट पर संघ का जवाब
कांग्रेस के भारत जोड़ो पदयात्रा पर मनमोहन वैद्य ने कहा कि भारत को जोड़ने का काम जो भी करेगा वो अच्छा है लेकिन अगर तिरस्कार के साथ जोड़ा जाए वो ठीक नहीं. नफरत कांग्रेस ने पाल रखा है उनके बाप-दादा ने संघ को रोकने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि संघ पर प्रतिबंध लगाया लेकिन संघ रुकने वाला नहीं है. वहीं कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे बोलना अच्छी बात नहीं है. उनको तो ये भी नहीं पता कि संघ का गणवेश बदल चुका है. संघ के बढ़ने का कारण त्याग और तपस्या है.
आरएसएस की बैठक पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस की बैठक को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. सीएम ने रायपुर हेलिपेड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और संघ के बीच दरार आ गई है. इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आखिरकार इन्हें समन्वय की जरूरत क्यों पड़ रही है, क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. उन्होंने कहा कि केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही है.