Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू (Subrata Sahu) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी जिलों में पदस्थ उप संचालकों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए है. उन्होंने आगामी खरीफ मौसम को देखते हुए गौठानों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के निर्देश दिए.
अपर मुख्य सचिव साहू ने मनरेगा के अंतर्गत किये जा रहे कामों को तेजी से पूरा करने को कहा है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के निर्माणाधीन कामों को आगामी 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय कार्यों में एकरूपता और कसावट लाने अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण दिलवाने कहा है.
मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कही यह बातें
मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने समीक्षा बैठक में राज्य में विकसित किए जा रहे रीपा में स्थानीय जरूरतों के मुताबिक आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित करने को कहा है. उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रीपा केंद्रों से परंपरागत व्यवसायों से जुड़े परिवारों के साथ ही सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने कहा है. उन्होंने साथ ही गौठानों को भी निरंतर विकसित रखने को कहा है.
हर विकासखंड में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने के प्लांट हो
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने बैठक में अधिकारियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा. इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने हर विकासखंड में कम से कम एक रीपा केंद्र में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की इकाई स्थापित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: