एक्सप्लोरर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया आतंक, दो दिनों में तीन लोगों की कुचलकर ली जान
Chhattisgarh News: धमतरी में हाथियों के आतंक ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. दो दिन में हाथी तीन ग्रामीणों की कुचलकर जान दे चुके हैं.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया आतंक, दो दिनों में तीन लोगों की कुचलकर ली जान Chhattisgarh's Dhamtari, Elephant terror, crushed to death three people in two days ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया आतंक, दो दिनों में तीन लोगों की कुचलकर ली जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/3964a65af79474d6706a99dd73bf913f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(धमतरी में हाथियों ने मचाया आतंक)
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले में हाथी जमकर आतंक मचा रहे हैं. यहां लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इससे लोगों में दहशत फैली हुई है. वहीं झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला है. बताया जा रहा है कि महिला बीती रात शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला किया और कुचलकर मार डाला. घटना सीता नदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल की है, जहां महिला की लाश मिली है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों एक महिला और एक पुरुष को कुचलकर मार डाला था.
झुंड से अलग हुए हाथी मचा रहे आतंक
बताया जा रहा है कि ओडिशा से हाथियों का दल आया है. इस दल में 30 हाथी है, इसमें 2 हाथी अलग हो गए है. झुंड से अलग हुए हाथी आतंक मचा रहे हैं.अब तक तीन लोगों की जान हाथी के कुचलने से जा चुकी हैं. रविवार को सीतानदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष क्रमांक 352 में 24 वर्षीय सुखबाई कमार का शव घर से 100 मीटर दूरी खेत में मिला. महिला रात में शौच करने घर से निकली हुई थी, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दोनों टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.
ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की दी गई हिदायत
उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि कल रात की घटना है, एक महिला अपने गांव से बाहर निकली थी और कक्ष क्रमांक 352 की तरफ आई थी, तभी हाथी ने कुचल दिया. पोस्टमार्टम के बाद मरने के समय का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया घटना रात में होने का प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि गांव में दो बार मुनादी कराई गई थी लेकिन गांववालों को और सजग करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो. ग्रामीणों को समझाइश दिया गया है कि अगर जरूरत हो तभी जंगल में जाएं, अन्यथा ना जाएं. जो भी उनकी जरूरत है, उसकी सूची बनाकर हमें दें, उन्हे उपलब्ध करा दिया जाएगा. जब तक हाथी है तब तक महुआ बिनने भी ना जाएं और रात में अपने घर के बाहर अलाव जलाकर या रोशनी करके रहें, जिससे हाथी रहवासी इलाके में ना आएं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)