Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के DSP शेरबहादुर सिंह की बहादुरी को सम्मान, राष्ट्रपति से मिला पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड
PMG Award: छत्तीसगढ़ के डीएसपी शेरबहादुर सिंह ठाकुर को नक्सल प्रभावित इलाके में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डीएसपी शेरबहादुर सिंह ठाकुर (DSP Sher Bahadur Singh) को नक्सल प्रभावित इलाके में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया. ये सम्मान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के हाथों मिला. बता दें कि, डीएसपी ठाकुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहे. इस दौरान उन्होंने कई सफल ऑपरेशन चलाए. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शेरबहादुर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने आठ लाख के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया. जिससे नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम का खात्मा हुआ.
डीएसपी शेरबहादुर सिंह ठाकुर के प्रयास से नक्सली बैकफुट पर
दरअसल, डीएसपी शेरबहादुर सिंह ठाकुर बालोद जिले के झलमला गांव के रहने वाले हैं. इनकी 12वीं तक की पढ़ाई रायपुर में हुई. इसके बाद बीए से ग्रेजुएशन करने के बाद छत्तीसगढ़ पीएससी की तैयारी की और 2016 में डीएसपी पद के लिए चयनित हुए. इनकी पोस्टिंग 2019 में बस्तर संभाग के बीजापुर में हुई. तब इन्होंने कई नक्सली ऑपरेशन का नेतृत्व किया और सफलता भी हासिल की. इनके बेहतर मार्गदर्शन और एक्शन प्लान की वजह से जिले के कई इलाकों में नक्सलियों के लाल आतंक खत्म हुआ और नक्सली बैकफुट पर आ गए.
आठ लाख की इनामी नक्सली के कमांडर को मार गिराया
शेरबहादुर सिंह ठाकुर बीजापुर जिले के कुटरू में एसडीओपी के पद पर 2019 में तैनाती के दौरान विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान में सक्रिय रहे. 16 जनवरी 2021 में कुटरू और केतुलनार के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी नक्सली (स्माल एक्शन टीम) के कमांडर को मार गिराया गया. जिस टीम को ये सफलता मिली उसका नेतृत्व डीएसपी शेरबहादुर सिंह कर रहे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला सम्मान
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली सायबो कवासी, जो कई हत्याओं में शामिल था. इसके मरने से कुटरू क्षेत्र में नक्सली के स्माल एक्शन टीम खत्म हुआ. यह टीम घात लगाकर लोगों को किडनैप करके मारने का काम करती थी. डीएसपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस जवानों को मिली इस सफलता की कहानी देश की राजधानी तक पहुंची और उनके वीरता के सम्मान के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएसपी ठाकुर को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान मिला.
Chhattisgarh: पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर CM बघेल ने BJP को दे डाली नसीहत, जानें क्या कहा?