Chhattisgarh News :छत्तीसगढ़ की पहली हॉकी खिलाड़ी का खेलो इंडिया वार्षिक स्कॉलरशिप में हुआ चयन, सीएम बघेल दी बधाई
छत्तीसगढ़ में पहली बार हॉकी खिलाड़ी गीता यादव का खेलो इंडिया स्कॉलरशिप में चयन हुआ है इस उपलब्धि पर सीएम भूपेश बघेल ने गीता को बधाई और शुभकामनाएं दी है
Khelo India Scholarship: छत्तीसगढ़ के बी. आर. यादव. राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमी से हॉकी खिलाड़ी गीता यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘खेलो इण्डिया वार्षिक स्कॉलरशिप’ के लिए किया गया है.
हर साल 6 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे गीता को, सीएम बघेल ने दी बधाई
गीता यादव को स्कॉलरशिप के तहत साल 6 लाख 20 हजार रूपये दिए जायेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गीता यादव को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की उनकी यह उपलब्धि बाकी खिलाड़ियो को प्रेरणा देगी. वही खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने गीता को बधाई दी और कहा की राज्य सरकार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न खेल अकादमियों का निर्माण कर रही है. ताकी यहां से खिलाड़ी प्रशिक्षण पाकर देश का नाम रोशन करें.
गीता ने एसेसमेंट कैंप में किया था शानदार प्रदर्शन
खेलो इण्डिया नई दिल्ली द्वारा 16 से 20 मई 2023 तक एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था. राजनांदगांव में आयोजित वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से नेशनल टीम की सदस्य रही गीता यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के आधार पर हॉकी की खिलाड़ी गीता यादव का चयन खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के लिए किया गया.
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक्सीलेंस सेंटर की मान्यता दी गई है
बहतराई बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स की आवासीय अकादमी संचालित हैं. यहां पर आधुनिक प्रशिक्षण एवं बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक्सीलेंस सेंटर की मान्यता दी गई है. इस अकादमी में 95 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिसमें हॉकी में 57, तीरंदाजी में 12 एवं एथलेटिक्स में 26 खिलाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बनाया खौफनाक प्लान, अब तक 12 जवान शहीद