Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कोतवाली थाना में पदस्थ  एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव थाने के ही मालखाने में फंदे से लटकता मिला. कांस्टेबल का बेटा अपने पिता को ढूंढते हुए थाने पहुंचा तो घटना का पता चला. हालांकि अब तक हेड कांस्टेबल के सुसाइड (Suicide) करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि  हेड कांस्टेबल टेकराम ध्रुव की ड्यूटी मालखाने में लगी थी, वह मालखाने के प्रभारी भी थे. 

 

मालखाने में मिला हेड कॉन्स्टेबल का शव

वहीं कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि  रविवार दोपहर को  टेकराम ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचे थे.  इसके बाद शाम को किसी काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकल गए लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटे. जब देर रात तक टेकराम घर नहीं आए तो उनका बेटा तलाश में निकला. बेटे ने आसपास पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और पिता को तलाश करते हुए वह पुराने थाने की बिल्डिंग में बने मालखाने में पहुंचा. वहां कमरे में टेकराम का फांसी पर  लटकता  शव मिला. एसपी ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल ने हत्या क्यों की इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है...


रायपुर में भी आरक्षक ने की आत्महत्या 

गौरतलब है कि इस घटना के  एक दिन पहले ही राजधानी रायपुर में भी EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ) के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.  गंज थाने के पास बने पुलिस क्वार्टर के कमरे में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला. 29 साल के कांस्टेबल रविंद्र पाटले की दो दिन बाद ही शादी तय होनी थी.  वह आर्थिक अनियमितता की शिकायत पर जांच और कार्रवाई में अफसरों की टीम में शामिल था. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में दो पुलिस कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली और दोनो के आत्महत्या का कारण पता नही चल सका है.

 

ये भी पढ़ें