Salman Khan: छत्तीसगढ़ इन दिनों बॉलीवुड के लिए बेहद पसंदीदा जगह बन गई है. यहां लगातार फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इसी बीच एक और जानकारी सामने आई है कि बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी टाइगर 3 या आगामी फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कर सकते हैं.


सीएम भूपेश बघेल और सलमान खान की फोन पर बातचीत


दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दिल्ली में सलमान खान से मुलाकात की है और इस दौरान उन्होंने अपने फोन से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करवाई है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सलमान खान के बीच बातचीत हुई तो सीएम भूपेश बघेल ने सलमान खान को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. गौरव द्विवेदी ने बताया कि सलमान खान ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है.


छत्तीसगढ़ में फिल्मों के एक्शन और गाने शूट करने लिए बेहतर लोकेशन


छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने एबीपी न्यूज को बताया कि, दिल्ली में सलमान खान से मुलाकात हुई थी. उनसे हमारी पुरानी पहचान है. सीएम भूपेश बघेल से बातचीत करवाई है. सलमान खान ने छत्तीसगढ़ आने न्योता स्वीकार कर लिया है. गौरव द्विवेदी ने आगे बताया कि, सलमान खान को छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गई. छत्तीसगढ की भोगौलिक स्थिति के बारे में बताया कि एक्शन वाली फिल्मों के लिए छत्तीसगढ़ का लोकेशन अच्छा है. यहां जंगल, वॉटर फॉल हैं. नदी, माइंस एरिया है. इसमें एक्शन और गाने शूट किए जा सकते हैं. सलमान खान की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.


छत्तीसगढ़ में बढ़ी बॉलीवुड की दिलचस्पी


छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने यह भी बताया कि, छत्तीसगढ़ अभी लागातार वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग हो रही है. द ग्रेट इंडियन मर्डर की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है. अभी राजनांदगांव और कवर्धा क्षेत्र में वेब सीरीज जहानाबाद की शूटिंग चल रही है. इससे राज्य के कलाकारों और लोगों को रोजगार मिल रहा है. नक्सलियों के चलते छत्तीसगढ़ को लेकर जो नजरिया था वो भी अब बदलते जा रहा है. छत्तीसगढ़ की खूबसूरती अब बड़े परदे पर नजर आएगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार इन जिलों में बांटेगी फोर्टिफाइड चावल, जानिए क्या हैं इसके फायदे


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्थानीय कुलपति की मांग ने पकड़ा तूल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया पलटवार