Chhattisgarh News: कांग्रेस के सत्याग्रह पर बरसे संबित पात्रा, ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Sambit Patra News: कांग्रेस के सत्याग्रह पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के सत्याग्रह को ड्रामा बताया है.
Sonia Gandhi News: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज भी ईडी की पूछताछ होनी है और ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में सत्याग्रह कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह करने जा रही है. इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बड़ा बयान दिया है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का सत्याग्रह ड्रामा है, ये पूरा देश देख रहा है.
रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को सुबह रायपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड के मामले में जमकर घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कंगाली है. किसी को चोरी ऊपर से सीना जोरी का उदाहरण समझ नहीं आता है तो कांग्रेस पार्टी को देखें.
सोनिया गांधी से प्रश्न पूछे जाएंगे और उनका जवाब देना होगा
संबित पात्रा ने आज सोनिया गांधी की पेशी पर कहा कि सोनिया गांधी की पेशी ईडी के सामने है. लेकिन कांग्रेस ने प्रत्र लिखकर देशभर में आज सत्याग्रह का ड्रामा कर रही है. इसे पूरा देश देख रहा है. विपक्ष के पास मुद्दों की कंगाली है. सोनिया गांधी के साथ जांच नहीं होने देना चाहती है कांग्रेस. लेकिन 5 हजार करोड़ के गबन का मामला है. राहुल और सोनिया गांधी 76 प्रतिशत के स्टेक होल्डर है तो उनसे पूछताछ क्यों नहीं होनी चाहिए क्या? संबित पात्रा ने कहा प्रश्न पूछे जाएंगे और उनको जवाब देना होगा.
कांग्रेस का सत्याग्रह ड्रामा है ये पूरा देश देख रहा है
कांग्रेस के सत्याग्रह पर संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को धूमिल करने के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा ''बापू देख रहे हैं उनको भी लग रहा होगा कि मैने सही कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए''. सत्याग्रह के नाम पर हर जगह झड़प करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज सोनिया गांधी बताएं कि नेशनल हेराल्ड के मामले कौन कौन लोग शामिल हैं. भूपेश बघेल का चित्त अगर साफ है तो गहरी नींद में आराम से सो सकते हैं.
इधर, कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार को एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर संबित पात्रा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करते हैं वह दूरबीन लगाकर देखते हैं कि ईडी वाले कहां कहां जा रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल दूरबीन लगा कर देख रहे हैं कि ईडी वाले कहां कहां जा रहे हैं. उनका चित्त अगर साफ है तो गहरी नींद में आराम से सो सकते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गैर बीजेपी शासित राज्यों में ईडी के छापे का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें: