Chhattisgarh CG Vyapam Patwari Recruitment Exam 2022: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Chhattisgarh Patwari Recruitment 2022) द्वारा कल यानी 24 अप्रैल दिन रविवार को पटवारी (Chhattisgarh Patwari Bharti 2022) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं. ये चयन प्रक्रिया का पहला चरण हैं, जिसमें लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. आयोग (CG Vyapam Jobs) ने कुछ समय पहले पटवारी पदों के लिए होने वाली इस लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे.


इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -


वे कैंडिडेट्स जो अभी तक प्रवेश-पत्र डाउनलोड न कर पाएं हों, वे सीजी व्यापम (Chhattisgarh Sarkari Naukri) की ऑफीशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – vyapam.cgstate.gov.in


इतने पदों पर होगी भर्ती –


छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 301 पद भरे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती परीक्षा में करीब 50,000 कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे. इनका सेलेक्शन होने के बाद इन्हें एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद नियुक्ति होगी.


ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न –


छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के ही होंगे. ये प्रश्न मल्टीपल च्वॉइंस क्वैश्चन-आंसर फॉर्म में होंगे. याद रहे परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. इसलिए सही उत्तर आने पर ही सवाल हल करने की कोशिश करें. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में Stenographer के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी


UPSSSC Exam Calendar 2022: यूपी लेखपाल समेत यूपी हेल्थ वर्कर तक कई बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर