Chhattisgarh Sarkari Naukri: AIIMS रायपुर में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
AIIMS Raipur Bharti 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली हैं. जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट.
AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) के रायपुर (Raipur) में मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी (Raipur Sarkari Naukri) पाने का बढ़िया मौका है. यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Raipur Recruitment 2022) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों (AIIMS Raipur Senior Resident Bharti 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद नॉन-एकेडमिक हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Chhattisgarh Government Job) के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों और अप्लाई करने के इच्छुक हों वे एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं.
इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई –
एम्स रायपुर में निकले इन पदों पर (AIIMS Raipur Recruitment 2022) आवेदन 26 अप्रैल से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 09 मई 2022 है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें वरना आपके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – aiimsraipur.edu.in
क्या है योग्यता –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो जैसे एमडी/एमएस/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क और सैलरी –
एम्स रायपुर के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्लूएस और ओबीसी कैटेगरी को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को लेवल 11 के हिसाब से महीने की 67,700 रुपए सैलरी मिलेगी. साथ में एलाउंस भी दिए जाएंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन