छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से छत्तीसगढ़ वन विभाग के 09 फॉरेस्ट गार्ड पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गई है इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. जैसा कि आप देख सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिए और विलंब न करते हुए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको सीजीएफडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cgforest.com
इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए बारहवीं पास आवेदन कर सकते हैं और चयनित होने पर कैंडिडेट लेवल फोर के हिसाब से महीने के पचास हजार रुपए तक कमा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई -
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के स्पोर्ट्स कोटा के फॉरेस्ट गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड पदों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा.
कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरना है और छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, रायपुर के पते पर 28 दिसंबर शाम पांच बजे के पहले सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचा देना है. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: