(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CG Vyapam Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में फूड इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, इस वेबसाइट से करें अप्लाई, जानें क्या है अंतिम तारीख
CG Vyapam Food Supplies Inspector Recruitment 2022: छत्तसीगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फूड इंस्पेक्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानें डिटेल.
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फूड सप्लाईज इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत दिया नोटिस देख सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फूड इंस्पेक्टर के कुल 84 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें और जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है. इस संंबंध में आधिकारिक नोटिस देखने के लिए सीजी व्यापम की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है - vyapam.cgstate.gov.in
जरूरी तारीखें –
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 07 जनवरी 2022
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 जनवरी 2022
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख – 30 जनवरी 2022
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन पत्रों में सुधार करने की तारीख – 31 जनवरी 2022 से 02 फरवरी 2022
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 11 फरवरी 2022
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख – 20 फरवरी 2022
कौन कर सकता है अप्लाई –
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष रखी गई है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
सीजी प्यापम फूड इंस्पेक्टर पदों के आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा. ओबीसी श्रेणी को 250 रुपए और एससी/एसटी/पीएच श्रेणी को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: