छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों पर भर्ती निकली थी. ये पद सीनियर रेजीडेंट से लेकर डिमॉन्सट्रेटर तक के हैं. सीजीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने का कल आखिरी दिन है. कल यानी 14 जनवरी 2022 के बाद इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - psc.cg.gov.in


यहां आपको हर पद के लिए अलग-अलग नोटिस दिख जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आवेदन के बारे में पूरी जानकारी भी पा सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.


पदों का विवरण -


छत्तीसगढ़ पब्लिक कमीशन ने सीनियर रेजिडेंट के 386 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एमडी, डीएनबी या एमएस में से कोई डिग्री ली हो.


अगला पद है डिमॉन्सट्रेटर का. इसके कुल 238 पद हैं जिन पर कैंडिडेट का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा सीजीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर और इंजीनियर पद पर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्सट्रेटर (नर्सिंग) के 91 पदों पर भर्ती निकली है. इंजीनियर के कुल 171 पद भरे जाएंगे.


इसके अलावा सीजीपीएससी के जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, रजिस्ट्रार आदि पांच सौ से ऊपर पदों पर भी रिक्रूटमेंट चल रहा है.


क्या है अनुमानित सैलरी –


सीनियर रेजिडेंट, डिमॉन्सट्रेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि इन पदों के लिए चयनित होने पर कैंडिडेट मोटे तौर पर महीने के पचास हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक सैलरी पा सकता है.


अन्य अहम जानकारियां –


इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इनके लिए आवेदन 16 दिसंबर 2021 से हो रहे हैं और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 14 जनवरी 2022 है. कल के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, मेडिकल ऑफिसर के 980 पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें क्या है एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख 


Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानें जरूरी तारीखें