Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में इन पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक होगी सैलरी, जानें क्या है लास्ट डेट
Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. जानिए क्या है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और अंतिम तारीख.
Chhattisgarh CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका सामने आया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Recruitment 2022) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (CGPSC Bharti 2022) के माध्यम से असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) (Chhattisgarh ARTO & TSI Jobs) के पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन 15 अप्रैल 2022 से शुरू होंगेऔर इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 मई 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
ऑनलाइन करें अप्लाई –
सीजीपीएससी (Chhattisgarh Sarkari Naukri) के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – psc.cg.gov.in इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई –
छत्तीसगढ़ सरकार के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
जबकि ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.
क्या है एज लिमिट और सैलरी –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पद के लिए महीने के 38,100 से लेकर 1,20,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. जबकि ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए सैलरी 28,700 से लेकर 91,300 रुपए तक तय की गई है.
आवेदन शुल्क कितना है –
छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. जबकि छत्तीसगढ़ से बाहर के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: