CGPSC Recruitment 2022 For Different Posts: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने कई पदों पर सीधी भर्ती (CGPSC Direct Recruitment 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर आदि पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – psc.cg.gov.in जानते हैं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विभागों में निकली भर्ती के बारे में डिटेल में.


असिस्टेंट प्रोफेसर पद –


इस पद पर करीब 156 वैकेंसीज हैं जिन पर भर्ती होनी है. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजेस में नियुक्ति के लिए ये भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा. इसके लिए आवेदन 24 फरवरी से शुरू हुए हैं और 25 मार्च तक चलेंगे. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फार्मोकोलॉजी जैसे 25 अलग-अलग विषयों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.


असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर –


सीजीपीएससी असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के करीब 6 पदों पर भर्ती कर रहा है. आवेदन की प्रक्रिया 03 मार्च से शुरू होगी और 01 अप्रैल तक चलेगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सांख्यिकी जैसे विषयों में 50% अंक के पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.


असिस्टेंट रजिस्ट्रार –


असिस्टेंट रजिस्ट्रार के दो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए आवेदन 03 फरवरी से शुरू हुए हैं और 04 मार्च तक चलेंगे.


इन सभी पदों पर आवेदन करने और विस्तार से जानने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Gujarat High Court Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 219 पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


UK Job Alert: उत्तराखंड पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन