CGPSC Exams 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बदला माइन्स इंस्पेक्टर समेत अन्य कई भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां करें चेक
Chhattisgarh State Exams 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने माइन्स इंस्पेक्टर समेत अन्य कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. जानिए डिटेल्स.
Chhattisgarh CGPSC Revised Exam Schedule Out: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले माइंन्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती (Chhattisgarh Sarkari Naukri) का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों को लेकर ताजा जानकारी ये है कि इनकी परीक्षा तारीखों में बदलाव किया गया है. सीजीसीपीएससी ने कई भर्ती परीक्षाओं (Chhattisgarh Government Job) का शेड्यूल बदल दिया है. इनमें मुख्य रूप से माइन्स इंस्पेक्टर पद की परीक्षा (CGPSC Mines Inspector Exam 2022) जो पहले 24 जून को होने वाली थी अब 30 जून 2022 के दिन आयोजित होगी. इसी तरह कई और बड़ी परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है.
बदली है इन परीक्षाओं की तिथि भी –
छत्तीसगढ़ माइन्स इंस्पेक्टर के साथ ही असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए होने वाली परीक्षा तारीखों (Chhattisgarh CGPSC Recruitment 2022) में भी बदलाव किया गया है. इन पदों की परीक्षा भी पहले 24 जून के दिन आयोजित होनी थी जो अब 30 जून को आयोजित की जाएगी.
इस वेबसाइट पर देखें नया शेड्यूल –
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीजीपीएससी की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in इस पोर्टल पर जाकर डिटेल में जानकारी पाई जा सकती है.
ऐसे चेक करें बदला हुआ शेड्यूल –
- शेड्यूल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर टाइटल सेक्शन में क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद संशोधित परीक्षा अनुसूची - खनन अधिकारी, सहायक भूविज्ञानी-2022 और पुलिस उपाधीक्षक (रेडियो)-2022 (27-04-2022) नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको नयी परीक्षा तिथि की पीडीएफ फाइल दिखेगी. इसे डाउनलोड कर लें.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें शेड्यूल.
यह भी पढ़ें: