Chhattisgarh Job Alert: CGPSC ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए डिटेल्स

CGPSC Bharti 2022: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए कल से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस वेबसाइट से करें अप्लाई.

ABP Live Last Updated: 19 Jul 2021 03:05 PM

बैकग्राउंड

CGPSC Scientific Officer Recruitment 2022 Registrations To Begin Tomorrow: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वैज्ञानिक अधिकारी (CGPSC Scientific Officer Bharti 2022) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए विज्ञापन कुछ समय पहले प्रकाशित हुआ था और रजिस्ट्रेशन 01 अप्रैल यानी कल से शुरू होंगे. वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों वे छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


इन पदों (CGPSC SO Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (CGPSC Scientific Officer Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 23 पद भरे जाएंगे.


क्या है लास्ट डेट –


सीजीपीएससी के वैज्ञानिक अधिकारी पदों (CGPSC Scientific Officer Recruitment 2022) पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 है. इस तारीख को रात 12 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए किए गए आवेदनों में सुधार 01 से 05 मई 2022 के बीच किया जा सकता है.


अन्य जरूरी जानकारियां -


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वैज्ञानिक अधिकारियों के पद जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विषयों के लिए भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो साथ ही उसके पास साइंटिफिक रिसर्च का दो साल का अनुभव भी हो.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो सीजीपीएससी एसओ पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Housekeeper के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है योग्यता 


Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.