CGPSC Scientific Officer Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Bharti) ने वैज्ञानिक अधिकारी (CGPSC Scientific Officer Bharti 2022) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का ये बढ़िया अवसर है. जो कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत विस्तार में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीजीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in यहां से इन पदों के लिए अप्लाई भी किया जा सकता है.
इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि सीजीपीएससी साइंटिफिक ऑफिसर (CGPSC Scientific Officer Recruitment 2022) पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 01 अप्रैल 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 30 अप्रैल 2022. यही नहीं कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार 01 से 05 मई 2022 के बीच कर सकते हैं.
आयु सीमा क्या है –
सीजीपीएससी एसओ पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से कम और 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (CGPSC Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 23 पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी विवरण और योग्यता –
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वैज्ञानिक अधिकारियों के पद इन विषयों के लिए भरे जाएंगे. जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो साथ ही उसके पास साइंटिफिक रिसर्च का दो साल का एक्सपीरियंस हो.
डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: