छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने 171 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम के माध्यम से भरे जाएंगे. सीजीपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब करीब एक महीने बाद इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए अगर आपने भी अब तक सीजीपीएससी स्टेट ईएसई 2021 एग्जाम का फॉर्म न भरा हो तो अब भर दें. ऐसा करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – psc.cg.gov.in


इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2021 है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों की 171 वैकेंसीज भरी जाएंगी.


कौन है आवेदन के लिए योग्य -


छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 30 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया –


इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट का सेलेक्शन कई चरणों को पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा होगी फिर मेन्स और फिर इंटरव्यू. पहला चारण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा. तीनों परीक्षाओं को पास करने वाले का सेलेक्शन अंतिम होगा.


कैसी होगी प्री परीक्षा -


प्रिलिमिनेरी एग्जाम में दो मुख्य पेपर आएंगे, जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड टेस्ट. इसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी. विस्तार से जानने और अपडेट पाने के लिए समय-समय पर सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां देखें नोटिस.  


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन