Chhattisgarh News: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 58% आरक्षण पर छत्तीसगढ़ में भर्ती व प्रमोशन दिए जाने के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सरकारी नौकरियों की भर्तियां निकाल रही है. अलग-अलग विभाग में हजारों पदों के लिए विज्ञापन जारी कर रही है. लेकिन अब इसको लेकर राजनीतिक होने लगी है. विपक्ष पर बैठे बीजेपी अब इन भर्तियों को लेकर सवाल उठाने लगी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि इतनी भर्तियां निकाल रहे हैं पैसा कहां से देंगे, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवाब दिया है.
विपक्ष ने सरकार से पूछा, पैसा कहां से देगी सरकार
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में रुके हुवे कई सरकारी पदों के लिए सरकार लगातार हजारों भर्तीया निकाल रही है. छत्तीसगढ़ के अलग विभागों के लिए सरकारी भर्ती के विज्ञापन जारी किया जा रहा है. लेकिन अब सरकार द्वारा सरकारी भर्ती निकाले जाने पर विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने से सवाल किया है कि इतनी सरकारी भर्तियां निकाली जा रही है लेकिन सरकार उनको पैसा कहा से देगी.
सीएम भूपेश बघेल ने दिया यह जवाब
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में ट्वीट करते हुए लिखा कि "पैसे की चिंता न करें, जनता को देने के लिए हमारे पास पैसे हैं. अब पनामा का दौर छत्तीसगढ़ में नहीं रहा. नारायण चंदेल जी पूछ रहे हैं कि भर्तियाँ तो हम कर रहे हैं पैसे कहां से देंगे? हम दे देंगे, भारत सरकार से अच्छी अर्थव्यवस्था हमारी है.
'विपक्ष जनता को गुमराह ना करें'
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नारायण चंदेल जी पूरी बजट में थे और बजट भाषण में मैंने कहा था कि 3 राज्य है जिन्होंने कर्ज नहीं लिया उड़ीसा, त्रिपुरा और तीसरा छत्तीसगढ़. हमारी अर्थव्यवस्था इतनी अच्छी है यदि खराब अर्थव्यवस्था होती तो हम सारी योजनाएं लागू नहीं कर पाते.
चाहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हो, गोधन न्याय योजना हो चाहे बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो. इसको हम लागू नहीं कर पाते. हमारी अर्थव्यवस्था केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था से अच्छी है. नारायण चंदेल जी जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करें.