CIMFR Recruitment 2022: बिलासपुर के इस सरकारी विभाग में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन
CSIR CMIFR Bilaspur Recruitment 2022: केंद्रीय खनन संस्थान और ईंधन अनुसंधान, बिलासपुर ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट आदि पदों पर भर्ती निकाली है.

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, बिलासपुर ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो सीएसआईआर सीएमआईएफआर के प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट आदि कई पदों पर निकली वैकेंसीज के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे केंद्रीय खनन संस्थान और ईंधन अनुसंधान, बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत विस्तार से जानकारी भी पा सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - cimfr.nic.in
साक्षात्कार के माध्यम से होगा चयन –
केंद्रीय खनन संस्थान और ईंधन अनुसंधान के इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उनका चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. इन पदों के लिए साक्षात्कार 16 से 24 फरवरी 2022 के मध्य आयोजित किए जाएंगे. जो कैंडिडेट इच्छुक हों वे इन तारीखों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण –
सीएमआईएफआर में निकले कुल 68 पदों का विवरण इस प्रकार है.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट: 38 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट - I: 28 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट- II: 02 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, बिलासपुर में निकले इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. उदाहरण के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए जियोलॉजी और केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स या इंजीनियरिंग की कुछ ब्रांचेस में डिप्लोमा मांगा गया है.
ठीक इसी तरह प्रोजेक्ट एसोसिएट वन और टू पदों के लिए भी शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
वॉक इन इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और ओरिजिनल आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

