Udaipur Murder Case: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश के युवाओं को गुमराह कर किया जा रहा है. यह आरोप बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया. सरोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को हिंसा करने के लिए उकसा रही है. उन्होंने कहा- ''हाल ही में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के युवाओं के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है इसलिए अब समय आ गया है कि युवा बीजेपी के कार्यालयों में आगजनी करें.''


उदयपुर घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ -सरोज पांडे


राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है जहां बीजेपी कांग्रेस की राजस्थान सरकार को इस घटना का जिम्मेदार बता रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है. दरअसल राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक टेलर की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है.


राजस्थान सरकार की पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.  बीजेपी राजस्थान की कांग्रेस सरकार को इस घटना का जिम्मेदार बता रही है. बीजेपी का आरोप है कि ऐसे लोगों को कांग्रेस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे सीधे तौर पर कांग्रेस का हाथ है.


सरोज पांडे ने आरोप लगाया कि जहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां पर भी इस तरह की घटना हो रही है और भी कई राज्य हैं वहां पर इस तरह की घटना नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सरोज पांडे ने कहा ''दम है तो उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना करके देखें.'' उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे पूरी तरह से कांग्रेस सरकार का हाथ है. इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.


महाराष्ट्र के मुद्दे पर कही बड़ी बात


वहीं सरोज पांडे ने महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में कहा कि महाराष्ट्र की जनता पहले ही भारतीय जनता पार्टी को अपना जनादेश दे चुकी थी. लेकिन शिवसेना ने जनादेश के विपरीत अपनी महत्वकांक्षा के लिए और मुख्यमंत्री बनने के लिए हिंदुत्व को त्याग कर ऐसे दलों का सहारा लिया जिन दलों के साथ कभी भी उनकी विचारधारा नहीं मिलती थी. यही वजह है कि बागी हुए शिवसेना के विधायकों ने हिंदुत्व का समर्थन करते हुए उद्धव सरकार छोड़ दिया है.


इसे भी पढ़ें: 


Bastar News: बस्तर में हजारों आदिवासियों के लिए रोजगार के बंपर मौके, पहले चरण में इतने ग्रामीणों को मिलेगा काम


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी से सीएम भूपेश बघेल चिंतित, कलेक्टरों को दिए ये निर्देश