Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की महिला सरपंच ने देश भर में रोशन किया नाम, मिला स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान
Swachh Sujal Award News: दुर्ग जिले के पतोरा गांव की सरपंच अंजिता गोपेश साहू ने दुर्ग जिले का नाम देश में रोशन किया है. वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के लिए उन्हें स्वच्छ सुजल सम्मान से सम्मानित किया गया है.
Swachh Sujal Award Winner of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की महिला सरपंच अंजिता गोपेश साहू (Anjita Gopesh Sahu) को स्वच्छ सुजल सम्मान (Swachh Sujal Award) से सम्मानित किया गया है. छोटे से गांव की सरपंच को इस राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए गर्व की बात है. स्वच्छ सुजल सम्मान से पतोरा गांव की सरपंच अंजिता साहू को नवाजा गया है. यह सम्मान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने दिया. इस सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी मौजूद थीं.
राष्ट्रपति की मौजूदगी में मिला सम्मान
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पतोरा गांव की सरपंच अंजिता गोपेश साहू ने दुर्ग जिले का नाम देश में रोशन किया है. वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के लिए उन्हें स्वच्छ सुजल सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं.
स्लज ट्रीटमेंट 50 गांवों को हो रहा लाभ
आपको बता दें कि अंजिता ने अपने गांव में स्लज वाटर ट्रीटमेंट के लिए अच्छा काम किया है. गांव में सोख्ता गड्ढा बनाए. इसके साथ ही लगातार लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का काम भी किया. अंजिता साहू ने अपने गांव में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया है. इसके माध्यम से 50 गांवों तक स्लज ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है. इससे पंचायत को अच्छी आय भी हुई है. अंजिता को इस उपलब्धि के लिए दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने भी बधाई दी है.
सरपंच ने बताया पूरे गांव का सम्मान
आपको बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ से एकमात्र ग्राम पंचायत पतोरा की सरपंच अंजिता साहू को ही इस सम्मान के लिए चुना गया है. यह सम्मान मिलने के बाद अंजिता ने बताया कि यह सम्मान मिलने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह पतोरा ग्राम के ग्रामीणों का सम्मान है और इसके लिए सभी ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत की है. हम आगे भी इसी तरह का काम जारी रखेंगे.