Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, स्वामी आत्मानंद स्कूल में बढ़ाई गई सीटों की संख्या, जानें पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में दाखिले को लेकर बड़ा फैसला किया है. यहां सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. यहां जानें पूरी डिटेल.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश शुरू हो चुका है. एक- एक कक्षा के लिए 40 बच्चों की एडमिशन निर्धारित की गई थी. एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होते ही 40 सीट के लिए हजारों आवेदन मिल रहे हैं. इसी उत्साह को देखते सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अब 40 के बजाय 50 बच्चों को एडमिशन देने का एलान किया है. इससे अब हर कक्षा में 10 अतिरिक्त छात्रों को लाभ मिलेगा.
अब 50 विद्यार्थी ले सकेंगे स्कूल में प्रवेश
दरअसल नागरिकों की मांग और उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैसला किया है कि अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की हर कक्षा में 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को निर्देशित किया है. जहां गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया ''आपको बताना चाहूंगा कि नागरिकों की मांग और उत्साह को देखते हुए हम स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 40 सीटों की निर्धारित संख्या को बढ़ाकर अब 50 कर रहे हैं. इसके लिए संबंधितों को निर्देशित कर दिया गया है.''
राज्य में अब तक 172 स्कूल खोले गए
गौरतलब है कि राज्य में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बच्चे अंग्रेजी माध्यम और उत्कृष्ट स्कूलों में पढ़ाई करें. इसलिए सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गाें के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोला है. इसके अलावा 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है. राज्य में हजारों छात्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: