Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel In Government School For Bhet Mulaquat Programme: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी स्कूलों (Chhattisgarh Government School) में पढ़ाई का स्तर सुधर रहा है. इसका प्रमाण है यहां पढ़ने वाले बच्चों की इंग्लिश भाषा पर पकड़. ये वाक्या सामने आया जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम (Chhattisgarh Bhet Mulaquat Programme) के दौरान गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों से बातचीत की. उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोकल लैंग्वेज में प्रश्न पूछा और बच्चों ने इंग्लिश में जवाब दिया. बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.


इस स्कूल के थे छात्र –
ये बच्चे जिन्होंने मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत की वे आत्माराम गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं. बता दें कि ये स्कूल तीन साल पहले राजधानी रायपुर में लांच किए गए थे. आज इनकी संख्या 171 हो गई है. करीब 72,000 स्टूडेंट्स इन स्कूलों में पढ़ते हैं. इस एकेडमिक सेशन से कम से कम 76 और स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है.


ज्यादातर ये बच्चे पढ़ते हैं यहां –
इन स्कूलों में ज्यादातर वे बच्चे पढ़ते हैं जो वंचित समूहों से आते हैं. इनके लिए अलग से शिफ्ट लगती हैं और इन्हें इंग्लिश मीडियम में ही क्लासेस दी जाती हैं. इन स्कूलों को सेज कैम्पस (SAGE) के नाम से जाना जाता है और यहां हर तरह की सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाता है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर टीचर्स तक अच्छे से अच्छे रखे जाते हैं. इनके इंटरव्यू पैनल में नौकरशाह होते हैं. यही वजह है कि इन स्कूलों के प्रति बच्चों और अभिभावकों का रुझान बढ़ा है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI