एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला, परीक्षा से जुड़ा यह एलान भी हुआ
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में 15 दिन की कटौती कर दी गई है. जिसके बाद अब छुट्टियां 1 मई की बजाय 15 मई से शुरू होगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacations) में 15 दिन की कटौती कर दी गई है. यानी अब गर्मी की छुट्टियां 1 मई के बजाय 15 मई से शुरू होगी. 15 जून तक एक महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 16 जून से फिर स्कूल खुल जाएंगे.परीक्षा के बाद भी 15 दिन तक विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रहेगी.
अब 32 दिन की रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां
बता दें कि मार्च 2020 से कई बार कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद करने पड़े, बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई.इसलिए गर्मियों की छुट्टी में कटौती की गई है.इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 32 दिन का रहेगा.
पहले 46 दिन का होता है ग्रीष्मकालीन छुट्टी
स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि,वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है. आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा. अपको बता दें की इससे पहले 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित था लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया है.
परीक्षा के बाद भी स्कूल खुलेंगे
गौरतलब है की इस बार मार्च महीने में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. इसके अलावा सामान्य कक्षाओं की परीक्षा अप्रैल के महीने शुरू हो जाएंगे. लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल आना पड़ेगा. 15 मई तक स्कूलों में पढ़ाई जारी रहेगी. परीक्षा के बाद बच्चों को छुट्टियों का इंतजार रहता है लेकिन इस बार बच्चे परीक्षा के बाद भी स्कूल जाएंगे.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement