Raipur : छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ते ही स्कूली बच्चों को गर्मी छुट्टी शुरू होने का बेसब्री से इंतजार होता है. बच्चों को पढ़ाई से ब्रेक और सालभर की मेहनत के रिजल्ट का भी इंतजार होता है. चलिए आज आपको बताते है कि छत्तीसगढ़ में कब से गर्मी छुट्टी शुरू होने वाली है और कब तक बच्चों की परीक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले है. 


1 मई से 15 जून तक हो सकती है गर्मी की छुट्टी


दरअसल इस साल स्कूलों में 1 मई से गर्मी छुट्टी शुरू हो सकती है. हर साल की तरह 1 मई से 15 जून तक यानी डेढ़ महीने की गर्मी छुट्टी बच्चों को मिल सकती है. पिछले साल अप्रैल में ही भीषण गर्मी होने के कारण जल्दी छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन इस साल 30 अप्रैल तक राज्य के स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं लग रही हैं. हालांकि बोर्ड और सभी जनरल एग्जाम पूरे हो जाने के कारण बच्चे अभी छुट्टी का मन बना चुके हैं. बहुत कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं.


बढ़ती गर्मी के चलते सभी स्कूलों में लग रही मॉर्निंग क्लास


छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में बच्चों की क्लास के टाइमिंग में बदलाव किया है. छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह स्कूल खोले जा रहे हैं. लोक शिक्षण संचालनालय विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश के अनुसार एक पाली में संचालित सभी प्राइमरी, मिडिल स्कूल और हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे. इसके अलावा ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राइमरी और मिडिल स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी और हाई - हायर सेकेंडरी की क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संचालित होगी. 


अगले महीने जारी होगा बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट


गौरतलब है कि पहली से 8 वीं तक के जनरल परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा 9 वीं और 11 वीं की भी परिक्षाएं हो चुकी हैं. इसके बाद स्कूली स्तर पर कॉपी जांचकर रिजल्ट भी जारी किए जा रहे हैं. बोर्ड एग्जाम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बच्चों की कॉपियां जांच करने का काम पूरा कर लिया है. अगले महीने मई में 15 से 20 मई के बीच बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने का माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी दावा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 3 की मौत, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी