कोरोना की तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब कोरोना के संक्रमण में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में स्कूले खोले जा सकते हैं. साथ ही कोरोना के तहत लगी पाबंदियों को भी कम किया जा सकता है.


दरअसल पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी देखी जा रही है. साथ ही जो संक्रमित हैं वह जल्द ही ठीक हो रहे हैं. इसलिए अब छत्तीसगढ़ में यह उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले कई दिनों से बंद स्कूलों को खोला जा सकता है.


इन जिलों में आज से खुले स्कूल -


छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज से 8वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. हालांकि कोरबा कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए ही स्कूल खोले जा सकते हैं. जिसमें मास्क पहनकर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सर्दी खांसी होने पर स्कूल ना आना, हाथों को बार-बार सेनेटाइज करना आदि शामिल है.


अभिभावकों को देनी होगी अनुमति –


आठवीं क्लास के बच्चों के लिए परिजनों से अनुमति मांगी जाएगी. अगर परिजन अनुमति देते हैं तो ही वे स्कूल आकर पढ़ाई कर सकते हैं. अगर नहीं देते हैं तो वह बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. इसके साथ ही पेंड्रा में भी आदिवासी छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए 9वी से 12वीं तक के कक्षाओं को संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.


इन जिलों में तेजी से घट रहा है संक्रमण -


छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तेजी से संक्रमण का दर घट रही है. इनके नाम हैं - जशपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोरिया, बेमेतरा, गौरेला पेंड्रा, बालोद बलोदा बाजार, महासमुंद, कबीरधाम, सरगुजा, जांजगीर चांपा, कोंडागांव और कोरबा. उम्मीद जताई जा रही है कि इन जिलों में जल्द ही स्कूल खोले जा सकते हैं.


दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर नरेंद्र भूरे का कहना है कि अगर संक्रमण की दर लगातार कम होगी तो अगले कुछ दिनों के बाद स्कूले खोले जा सकते हैं. लेकिन कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.


यह भी पढ़ें:


School Re-opening: यूपी से लेकर, बिहार, राजस्थान और हरियाणा तक, जानिए किस राज्य में कब से खुले स्कूल, कहां अभी भी जारी हैं ऑनलाइन क्लासेस 


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स