Bastar Naxalite Jan Pituri Week: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों (Naxalite) ने जनपितुरी सप्ताह (Jan Pituri Week) मनाने का ऐलान किया है और इस दौरान बस्तर बंद का आह्वान किया गया है. हर साल नक्सली जून माह में जनपितुरी सप्ताह मनाते हैं और सप्ताह भर तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित करने के साथ ही सड़क मार्ग को खोदकर बाधित करते हैं. वहीं, नक्सलियों के बंद को देखते हुए जगदलपुर (Jagdalpur) से दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के किरंदुल तक चलने वाली यात्री ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने लिया है. हर बार बंद के दौरान नक्सलियों की तरफ से रेलवे ट्रैक को और मालगाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की घटना को ध्यान में रखते हुए सप्ताह भर तक पूरी तरह से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मालगाड़ी के परिवहन के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
नक्सली बंद को लेकर अलर्ट जारी
नक्सलियों के TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव) अभियान का जून माह आखरी महीना है. हर साल मार्च से लेकर जून माह तक टीसीओसी अभियान के तहत नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ऐसे में इस अभियान के आखिरी माह और 6 जून से शुरू हुए जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सली अपने बंद के दौरान संभाग भर में कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे पाएं इसलिए पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुले नए पुलिस कैंपों में अलर्ट जारी करने के साथ ही थाना और चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा लगातार नक्सलियों के मूवमेंट को देखने के लिए ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
बौखलाए हुए हैं नक्सली
आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि नक्सली अपने TCOC अभियान में इस साल किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे पाने के चलते पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई है. वहीं, पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी तरह से चौकसी बरत रही है. आईजी ने कहा कि, हालांकि पिछले कुछ सालों से नक्सली बस्तर में बैकफुट पर हैं लेकिन अभी जून माह खत्म नहीं हुआ है और नक्सलियों का जनपितुरी सप्ताह भी है. ऐसे में पूरी तरह से सतर्कता पुलिस के जवानों की तरफ से बरती जा रही है साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: