Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर विस्फोटक लगाने की योजना बनाई थी.

Chhattisgarh Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जिलों से 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार (27 फरवरी) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले से 18 और सुकमा जिले से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में 10 नक्सलियों को, बासागुड़ा क्षेत्र में सात नक्सलियों और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद उसूर, बासागुडा और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि संयुक्त बल ने इन थाना क्षेत्रों से 18 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH | Chhattisgarh: 18 Maoists arrested from 3 different locations in Bijapur, explosives also seized: Bijapur Police.
— ANI (@ANI) February 27, 2025
(Video - Bijapur Police) pic.twitter.com/wa4Ena3zv5
नक्सिलयों के पास से विस्फोटक बरामद
अधिकारियों के अनुसार, सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों-रवा हड़मा (28), वेट्टी आयता (30), बारसे भीमा (25) और मड़कम कोसा (42) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, टिफिन बम, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया गया है.
पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने दी ये जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर विस्फोटक लगाने की योजना बनाई थी. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सात जिले-बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
