Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में लगातार जवानों को सफलता मिल रही है. बस्तर में हो रही झमाझम बारिश के बावजूद नक्सल मोर्चे पर जवान पूरी बहादुरी के साथ डटे हुए हैं और एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.


मंगलवार (3 सितंबर) को भी दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं. 


मारे गए नक्सली PLGA कंपनी नंबर 2 के सदस्य 
शुरुआती जांच में मारे गए नक्सलियों की पहचान माओवादी संगठन में PLGA कम्पनी नंबर- 2 के नक्सलियों के रूप में हुई है. मारे गए सभी नक्सली पश्चिम बस्तर और दरभा डिविजन कमेटी में लंबे समय से सक्रिय थे. 


मारे गए नक्सलियों पर कितने लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, इसकी जानकारी अब तक पुलिस विभाग के अधिकारियों ने नहीं दी है. मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली PLGA कंपनी नंबर- 2 के लड़ाकू थे. घटनास्थल पर शव के साथ जवानों ने नक्सलियों का हथियार भी बरामद किया है. 


नक्सली मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता
बस्तर पुलिस के जरिये नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते 8 महीनों में जवानों ने 153 नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है. इस दौरान जवानों ने 669 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और 656 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.


हालिया दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों से बैठक के बाद बस्तर पुलिस और नक्सल मोर्चे पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी नई रणनीति के तहत नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. 


ऑपरेशन मानसून से नक्सली बैकफुट पर 
इस ऑपरेशन के दौरान लगातार जवानों को सफलता भी मिल रही है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के तहत लगातार जवान नक्सलियों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ उनके अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं. जवानों ने मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों को भी मुठभेड़ के बाद मार गिराया है.


मंगलवार को भी दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लोहागांव, पुरंगेल एंड्री के पहाड़ी जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद दोनों ही जिले से डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, सीआरपीएफ 111वीं बटालियन और 230वीं बटालियन के संयुक्त जवानों की टीम को मौके पर भेजा गया. 


3 घंटे तक चली मुठभेड़
इस दौरान नक्सलियों की जवानों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई, दोनों ओर से करीब 3 घंटे तक गोलीबारी हुई. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने 9 नक्सलियों का शव बरामद किया है. 


मारे गए नक्सलियों में 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि कई नक्सलियों को गोली लगी है, जो घायल अवस्था में भागने में कामयाब रहे हैं.


'मारे गए नक्सलियों की पहचान में जुटी पुलिस'
बस्तर आईजी  सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त प्राथमिक तौर पर पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन कमेटी के PLGA कंपनी नंबर- 2 के सदस्य के रूप में हुई है, यह लंबे समय से नक्सली संगठन में शामिल रहे हैं. मारे गए सभी नक्सलियों के नाम और उनकी पहचान की जा रही है. 


जवानों ने घटनास्थल से एसएलआर राइफल, 303 राइफल, BGL लॉन्चर्स, 12 बोर राइफल, 315 बोर की बंदूक सहित बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और दैनिक सामान बरामद हुआ है. जवान मारे गए नक्सलियों के शवों को लेकर दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, दीपक बैज ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा