Chhattisgarh News: धमतरी में भारी संख्या में अवैध हथियारों की जब्ती, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाये गये थे चाकू और गुप्ती
Dhamtari: धमतरी पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भारी संख्या में मंगाये गये हथियारों की जब्ती की है. जानें कैसे अवैध हथियारों तक पहुंची पुलिस?
![Chhattisgarh News: धमतरी में भारी संख्या में अवैध हथियारों की जब्ती, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाये गये थे चाकू और गुप्ती Chhattisgarh Seizure of large number of weapons in Dhamtari, knives and Gupti order through online shopping ANN Chhattisgarh News: धमतरी में भारी संख्या में अवैध हथियारों की जब्ती, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाये गये थे चाकू और गुप्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/c83404bcc73f95120f3bf7307b60d8e71656939605_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चाकू और गुप्ती मंगाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. धमतरी पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाई गई अवैध हथियारों की जब्ती की है. धमतरी पुलिस के अनुसार जिले में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए डेढ़ सौ से अधिक चाकू और गुप्ती मंगाई गई थी.
अवैध चाकू और गुप्ती जब्त
दरअसल धमतरी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बड़ी तादाद में चाकू और गुप्ती मंगाया जा रहा है जिसको लेकर धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना और चौकी क्षेत्र के अधिकारियों को ऑनलाइन चाकू मंगाए जाने की सूची तैयार करने को कहा था जिसके बाद धमतरी पुलिस को ऑनलाइन शॉपिंग साइट से वर्ष 2021 से जून 2022 तक की अवधि में चाकू खरीदी करने वाले व्यक्तियों के बारे में पता चला. इसके बाद जिला धमतरी में मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किये गये हैं.
सख्त कार्रवाई करेगी धमतरी पुलिस
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बड़ी संख्या में चाकू और गुप्ती जैसे धारदार हथियार जिले में मंगाये जा रहे हैं. जिसके बाद जिले के समस्त थाना और चौकियों को ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चाकू और गुप्ती मंगाए जाने की सूची तैयार करने को कहा गया था.
उसके बाद जिन लोगों ने चाकू और गुप्ती मंगाया गया था उनसे इन हथियारों की जब्ती की गई है. और सभी लोगों को समझा दिया गया है कि इस तरह के हथियार न मंगाएं. पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Surguja News: बारिश के बाद बढ़ी खेतों की रौनक, किसानों ने शुरू किया धान रोपाई का काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)