Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बड़े मारेंगा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें तीन साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल बड़े मारेंगा गांव में एक नवनिर्मित घर में बने सेप्टिक टैंक में 3 साल का मासूम गिर गया औऱ डूबने से उसकी मौत हो गई, घटना के वक्त आसपास कोई भी मौजूद नहीं था, जिस वजह से इसकी खबर किसी को नहीं लगी,काफी देर तक ढूंढने के बाद घर के टैंक में मासूम की लाश मिली.


इस घटना के बाद से परिवार वालों में गम का माहौल है, बताया जा रहा है कि 3 साल की उम्र का सुमित घर में इकलौता चिराग था और एक छोटी सी लापरवाही की वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


पानी से भरा हुआ था 8 फिट गहरा सेप्टिक टैंक


परपा थाना के प्रभारी धनंजय सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े मारेंगा गांव के रहने वाले आयतु राम घर का निर्माण करा रहे हैं और घर के अंदर ही करीब 8 फीट गहरा टैंक बना रखा है, गुरुवार सुबह अचानक उनका 3 साल का बेटा सुमित खेलते खेलते सेप्टिक टैंक के पास जा पहुंचा, सेप्टिक टैंक पानी से लबालब भरा हुआ था, लेकिन उसे ढका नहीं गया था, जिसमें मासूम गिर गया और इस हादसे की परिवार वालो को भनक भी नहीं लगी, कुछ देर बाद लगातार खोजबीन के बाद भी सुमित नहीं मिलने से सेप्टिक टैंक में देखा गया ,जहां बच्चे की डूबकर मौत हो चुकी थी.


इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक खुला हुआ होने की वजह से यह हादसा हुआ, घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है. वहीं लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई है.


ये भी पढ़ें


Watch: क्लासरूम में बच्चों के सामने गांजा पीने वाले हेडमास्टर के खिलाफ एक्शन, DEO ने किया सस्पेंड