Chhattisgarh: वर्धा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सेवा ग्राम की होगी स्थापना, कल राहुल गांधी रखेंगे आधारशिला, जानें क्या होगा खास
नवा-रायपुर में सेवा ग्राम के लिए 75 एकड़ की जमीन चिन्हांकित की गई है. इसे ग्रामीण परिवेश के रूप में विकसित किया जाएगा. सेवा ग्राम में छत्तीसगढ़ की परंपरागत ग्रामीण भवन शैली की झलक दिखेगी.
![Chhattisgarh: वर्धा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सेवा ग्राम की होगी स्थापना, कल राहुल गांधी रखेंगे आधारशिला, जानें क्या होगा खास chhattisgarh sewa gram to be built reflecting state culture rahul gandhi to inaugrate on feb 3rd ANN Chhattisgarh: वर्धा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सेवा ग्राम की होगी स्थापना, कल राहुल गांधी रखेंगे आधारशिला, जानें क्या होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/9e6798904514fc1b3f6316c8764ff787_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में वर्धा के सेवा ग्राम की तर्ज पर बनेगा सेवा ग्राम, जिसमें छत्तीसगढ़ी, आदिवासी संस्कृति दीवारों में उकेरी जाएगी. सेवा ग्राम ग्रामीण पृष्ठभूमि में 75 एकड़ में बनाया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को सेवा ग्राम में बढ़ावा दिया जाएगा और 3 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सेवा ग्राम की आधारशिला रखेंगे.
सेवा ग्राम में आत्मिक शांति का वातावरण रहेगा
दरअसल नवा-रायपुर में सेवा ग्राम के लिए 75 एकड़ की जमीन चिन्हांकित की गई है. इसे ग्रामीण परिवेश के रूप में विकसित किया जाएगा. सेवा ग्राम में छत्तीसगढ़ की परंपरागत ग्रामीण भवन शैली की झलक दिखेगी. निर्माण कार्यों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग होगा. यहां की सड़के भी ग्रामीण परिवेश के अनुरूप होंगी. सेवा ग्राम तक पूरा क्षेत्र हरियाली से भरपूर रहेगा. आश्रम का पूरा वातावरण आत्मिक शांति प्रदान करेगा.
सेवा ग्राम का मिट्टी चूना पत्थर से निर्माण होगा
सेवा-ग्राम के निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा. महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप नवा रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और आत्मनिर्भर-ग्राम की कल्पना को साकार करने के लिए सभी प्रकार के कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. सेवाग्राम में गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला और शिल्प के केंद्र विकसित किए जाएंगे, जहां अतिथि विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. यहां छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को प्रोत्साहन साथ ही वहां वृद्धाश्रम और वंचितों के लिए स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे. बुजुर्गों को दूसरा घर देकर और वैचारिक आदान-प्रदान की सुविधा होगी. साथ ही विजिटर्स सेंटर और गांधी के सिद्धांतों को स्मरण करने का केंद्र होगा.
सेवा ग्राम में एक ओपन थियेटर भी होगा
सेवा ग्राम में छत्तीसगढ़ की विशिष्ट कला और शिल्प कला भी दिखेगी. यहां के विभिन्न कार्यों बस्तर, रायगढ़ और अन्य जिलों में बेल मेटल, लौह, टेराकोटा, पत्थर, कपड़े और बांस का उपयोग करके विभिन्न कलात्मक वस्तुओं से सजाया जाएगा. वास्तव में सेवाग्राम एक ऐसा स्थान होगा जहां आने वाले स्थानीय कला और शिल्प, स्थानीय व्यंजनों के बारे में जान सकेंगे. अपनी जानकारियों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे. सेवा ग्राम में एक ओपन थियेटर भी होगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
गौरतलब है कि इस परियोजना के पीछे महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित सेवाग्राम है, जिसकी स्थापना वर्ष 1936 में महात्मा गांधी और उनकी सहधर्मिणी कस्तूरबा के निवास के रूप की गई थी, ताकि वहां से वे मध्य भारत में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व कर सकें. वर्धा का यह संस्थान महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप ग्रामीण भारत के पुननिर्माण का केंद्र भी था. गांधी जी का मानना था कि भारत की स्थितियों में स्थायी रूप से सुधार के लिए ग्राम-सुधार ही एकमात्र विकल्प है.
यह भी पढ़ें-
Union Budget 2022 India: सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया ‘दिशाहीन’, कहा- इसमें किसी के लिए कुछ नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)