Chhattisgarh News: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख, कही ये बात
Shinzo Abe: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.
![Chhattisgarh News: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख, कही ये बात Chhattisgarh Shinzo Abe Died Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel tweet on Japan Ex PM Shinzo Abe Death Chhattisgarh News: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/3ef4e76ed6a859731e459f89dfe1bfb41657285381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel On Shinzo Abe: जापान (Japan) के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) का शुक्रवार को एक जानलेवा हमले में निधन हो गया है. इसके बाद से पूरी दुनिया के नेता शिंजो आबे के निधन पर दुख जता रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद उनका निधन बेहद दुखद है. वे भारत हितैषी राजनेता थे. विनम्र श्रद्धांजलि. आतंक की यह घटना निंदनीय है और दुनिया भर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए."
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. जब मैं उनसे आखिरी बार मिला था, तब नहीं जानता था कि मेरी यह उनसे आखिरी मुलाकात होगी"
ये भी पढ़ें- Surguja News: आइसोलेशन का फायदा उठाकर तीन कोरोना पॉजिटिव बालक फरार, बाल संप्रेक्षण गृह में मचा हड़कंप
आपको बता दें कि 67 साल के शिंजो आबे को शुक्रवार की सुबह पश्चिमी जापान के नारा में भाषण देने के दौरान गोली मार दी गई थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ घंटों के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)