Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर से गायब शिवलिंग मिल गया है. शिवलिंग के मिल जाने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि पुलिसिया डर से चोर शिवलिंग को आज मंदिर में वापस रख गया है. हालांकि पुलिस अभी भी शिवलिंग की चोरी करनेवाले चोर को ढूंढ रही है. मंदिर से गायब शिवलिंग मामले का लोगों की रिपोर्ट पर पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई थी. घटना सन्ना थानाक्षेत्र के नन्हेंसर गांव की है.


शिवलिंग चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कराई मुनादी


प्राचीन मंदिर से 22-23 मई की दरम्यानी रात को किसी अज्ञात शख्स ने शिवलिंग चोरी कर ली थी. सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंने पर मामले का खुलासा हुआ. मंदिर में शिवलिंग नहीं दिखने पर लोगों ने शिकायत पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस कर्मचारी मंदिर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने आसपास के गांव में जाकर लोगों से जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शिवलिंग को वापस मंदिर में छोड़ जाने की मुनादी करवाई. 


Bastar News: इंद्रावती नदी के तटों पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत, एक को पकड़कर वन विभाग को सौंपा


प्राचीन मंदिर में वापस आ जाने से भक्तों ने जताई खुशी


आज सुबह ग्रामीणों के मंदिर का दरवाजा खोलने पर शिवलिंग अपनी जगह पर मौजूद मिला. शिवलिंग के ऊपर लगा नाग भी सुरक्षित है. मंदिर में शिवलिंग वापस आ जाने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. शिवलिंग का चोरी मामला काफी बड़ा मुद्दा बननेवाला था. बीजेपी सांसद गोमती साय समेत हिन्दूवादी संगठनों ने शिवलिंग नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.


अब ग्रामीण शिवलिंग मिल जाने पर खुश हैं लेकिन चोरी करने वाले व्यक्ति की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि थाना सन्ना अंतर्गत मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की सूचना मिली थी. मौके का निरीक्षण कर धारा 380 का प्रकरण दर्ज किया गया था. कल रात में दोबारा शिवलिंग अपनी जगह पर पाए जाने की जानकारी मिली. वर्तमान में भी पुलिस की जांच जारी रहेगी. पता लगाया जा रहा है कि आखिर क्यों और किसने शिवलिंग को गायब किया? जांच में आए तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


Bilaspur News: पति से तलाक के बाद मां संग रह रही बच्ची को मिलेगा दादा-दादी का प्यार, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला