Surguja News: सरगुजा में वैक्सीन की कमी से मिशन 100 प्रतिशत अभियान को लगा झटका, ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण हुआ ठप
Surguja News: सरगुजा जिले में प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मिशन 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान कोविशील्ड टीके की किल्लत से बतौली, लुण्ड्रा, लखनपुर, धौरपुर, भफौली में टीकाकरण ठप पड़ गया है.
![Surguja News: सरगुजा में वैक्सीन की कमी से मिशन 100 प्रतिशत अभियान को लगा झटका, ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण हुआ ठप Chhattisgarh Shortage of Covishield Vaccine in Mission 100% Vaccination Campaign in Surguja ANN Surguja News: सरगुजा में वैक्सीन की कमी से मिशन 100 प्रतिशत अभियान को लगा झटका, ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण हुआ ठप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/a0b2fa9758839b7184233981c1e538e61658737860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: अम्बिकापुर (Ambikapur) कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच सरगुजा (Surguja) जिले में प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मिशन 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान कोविशील्ड टीके (Covishield Vaccine) की किल्लत से बतौली, लुण्ड्रा, लखनपुर, धौरपुर, भफौली में टीकाकरण ठप पड़ गया है. वहीं शेष विकासखंडों में भी मात्र एक दो दिन के लिए ही कोविशील्ड उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि मांग के अनुरूप कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हुई तो टीकाकरण बुरी तरह प्रभावित होगा और समूचे जिले में वैक्सिनेशन बंद हो जाएगा.
हालांकि, मौजूदा समय में कोवैक्सीन टीका करीब 40 हजार उपलब्ध है. जिले में कोविशील्ड टीका लेने वालों की संख्या लगभग 80 फीसदी है जबकि शेष 20 फीसदी लोगों ने ही कोवैक्सीन लगवाया है. जिले में नियमित टीकाकरण के अलावा एहतियाती खुराक के लिए कोविशील्ड की मांग काफी अधिक है.
गौरतलब है कि सरगुजा में कोरोना की तीसरी लहर के सामान्य होने के साथ ही लोग संक्रमण से बचाव के प्रति बेपरवाह हुए थे और टीकाकरण में कमी आई थी. टीकाकरण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मिशन 100 प्रतिशत के नाम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सरगुजा डिवीजन मुख्यालय अम्बिकापुर में टीकाकरण की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. विशेष अभियान के दौरान बूस्टर डोज व नियमित टीकाकरण के तहत अभी तक मात्र 12 हजार लोगों ने ही अम्बिकापुर के शहरी क्षेत्र में टीका लगवाया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों का रुझान जबरजस्त है.
इतने बच्चों को लगी पहली-दूसरी डोज
ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है. शहरी क्षेत्र में टीकाकरण बढ़ाने निगम प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीके की कमी के चलते लोग निराश भी लौट रहे है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरगुजा जिले में 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सिनेशन की रफ्तार में टीके की कमी के कारण कमी आई है. जिले में लगभग 42 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है. इस आयु वर्ग में अभी तक 63 फीसदी बच्चों को पहली डोज व 65 फीसदी बच्चों को दूसरी डोज लगी है. वैक्सीन की कमी को देखते हुए शासन से लगभग 25 हजार डोज का आवंटन मिला है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस डोज से हम लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे.
स्कूलों में लगा शिविर
स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर बच्चों को टीका लगाया जा रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश भजगावाली ने बताया कि कोविशील्ड की कमी को देखते हुए शासन से आवश्यकता के अनुरूप वैक्सीन की मांग की गई है. वैक्सीन कब तक मिलेगा इसमें संशय है. चार ब्लॉक में कोविशील्ड नहीं होने से टीकाकरण प्रभावित हुआ है. वहीं शेष ब्लॉक में भी एक-दो दिन में टीका नहीं पहुंचा तो वैक्सिनेशन अभियान प्रभावित होगा. उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले से लगभग 10 हजार वैक्सीन लाने की तैयारी की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)