Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया दौर शुरू हो गया है. गाने के लिरिक्स और धुन तैयार करने के लिए गायक दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसी मेहनत का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ी गाने अब करोड़ो लोगों की पसंद बन चुके हैं. छत्तीसगढ़ के ऐसे ही एक गायक हैं नितिन दुबे. इनके गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इनके गाने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं. नितिन दुबे के गाना तैयार करने की पीछे की कहानी भी दिलचस्प है. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अपनी कहानी बताई है.


छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया दौर


नितिन दुबे बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार को अपना गुरु मानते हैं. वो बचपन से उनके गाने सुनते आए हैं. वो पांच मिनट का गाना बनाने के लिए कई महीने मेहनत करते हैं. हाल ही में नितिन ने अपने एक साल पुराने गाने बर्बाद का सिक्वल बर्बाद- 2 रिलीज किया है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये गाना दर्शकों के डिमांड पर रिलीज किया गया है. 


किशोर कुमार के 200 गाने सुनने के बाद तैयार हुआ ये गाना


बर्बाद- 2 गाने की धुन बनाने के लिए नितिन दुबे कई रात नहीं सोए. इसके बाद भी जब धुन नहीं तैयार हुई तो उन्होंने किशोर कुमार के 200 गाने सुने. उसके बाद एक रात उन्हें गाने की धुन सूझी. उसी धुन पर ही उन्होंने अपने गाने का मुखड़ा तैयार किया है. नितिन दुबे ने एबीपी न्यूज को बताया कि कोरोना के समय बर्बाद -1 रिलीज किया गया था.


सोशल मीडिया पर लोगों ने की थी सीक्वल की डिमांड


इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके सीक्वल को लाने की डिमांड की थी. उन्होंने बताया "मैनें लोगों से तब वादा किया था कि अगर पहले पार्ट पर 50 लाख व्यूज आएंगे तो इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा, लेकिन ये गाना छत्तीसगढ़ में सुपरहिट हो गया." उन्होंने बताया "पहले पार्ट को यूट्यूब में 70 लाख से ज्यादा बार देखा और सुना गया है." नितिन दुबे ने बर्बाद 2 की सफलता को लेकर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने बताया "हमारा नया गाना इंस्टाग्राम रील्स में भी ट्रेंडिंग में आ चुका है, और छत्तीसगढ़ी गाना सुनने वाले इंस्टाग्राम पे लगातार इस पर अपने रील्स बना रहे हैं."  


यूट्यूब पर 280 मिलियन से ज्यादा है व्यूवरशिप


बता दें इससे पहले 'रायगढ़ वाला राजा, हाय मोर चांदनी,चंदा रे, हाय रे मोर कोचईपान, हाय तोर बिंदिया जैसे गाने छत्तीसगढ़ में सुपरहिट हो चुके हैं. वहीं नितिन दुबे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले गायक हैं. जिनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर और 280 मिलियन से भी ज्यादा व्यूवरशिप है.


Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस से कांग्रेस निकालेगी 'हाथ जोड़ो यात्रा', बीजेपी बोली- यह केंद्र को बदनाम करने की साजिश