(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: सरगुजा में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी, दिनभर चल रहा खुदाई का खेल, पुलिस पर उठे सवाल
Surguja Latest News: यहां मजदूरों के अतिरिक्त जेसीबी मशीन लगाकर कोयले की खुदाई की जा रही है और कोयले को स्थानीय ईट भट्ठों के अलावा ट्रकों में लोड कर कोल डिपो ले जाया जा रहा है.
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार लगातार जारी है. तस्कर बेखौफ होकर मजदूर लगाकर दिनभर कोयले की अवैध खुदाई कर रहे हैं और शाम ढलते ही ट्रैक्टर लगा एक जगह कोयला एकत्रित कर ट्रकों के माध्यम से स्थानीय ईट भट्ठों व बटवाही, रघुनाथपुर सहित शहर से लगे कोल डिपो में अवैध कोयले को तस्कर खपा रहे हैं. आरोप लगाए गए हैं कि पुलिस और खनिज विभाग इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र के तस्करों द्वारा कोयला तस्करी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. यहां ईट भट्ठे की आड़ में कोयला तस्करी लिए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है. वहीं मामले की शिकायत दर्जनभर ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर व आईजी से लिखित में कर कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर, आईजी कार्यालय को दिए लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम गुमगराकला के खाल कछार एवं परसोढ़ी, नागमाड़ा में व्यापक पैमाने पर कोयले की तस्करी पिछले एक महीने से जारी है.
शिकायत में बताया गया है कि यहां मजदूरों के अतिरिक्त जेसीबी मशीन लगाकर कोयले की खुदाई की जा रही है और खुदाई से निकले कोयले को स्थानीय ईट भट्ठों के अलावा ट्रकों में लोड कर कोल डिपो ले जाया जा रहा है. रोजाना चार से पांच ट्रक कोयले की तस्करी कर मोटी कमाई की जा रही है. कोयले की खुदाई और परिवहन में बाल श्रमिकों को भी लगाकर उन्हें पैसों का प्रलोभन देकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तथाकथित तस्कर पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी को अपना रिश्तेदार बता कोयले के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. जिस कारण पुलिस भी संबंधित तस्कर के खिलाफ कार्रवाई से बच रही है.
बता दें कि लखनपुर क्षेत्र शुरू से ही कोयला तस्करी के लिए बदनाम रहा है. यहां एसईसीएल की प्रस्तावित अमेरा खदान पिछले चार-पांच वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा अधिग्रहित भूमि को प्रबंधन को नहीं देने से योजना खटाई में पड़ी है. इसका सीधा फायदा तस्कर उठा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस का पक्ष जानने के लिए लखनपुर थाना प्रभारी अलरीक लकड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन काट दिया गया.
इसे भी पढ़ें: