Bilaspur News: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हो रही सफेद चंदन की तस्करी, पुलिस ने 5 लाख रुपये का चंदन किया बरामद
पुष्पा फिल्म की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सफेद चंदन की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने बीते दिन तस्करी कर यूपी ले जाया रहा 5 लाख रुपये का चंदन बरामद किया है.
बिलासपुर: इन दिनों देश में पुष्पा (Pushpa) फिल्म में दिखाए गए लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी की जमकर चर्चा है. इधर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सफेद चंदन की तस्करी मामला सामने आया है. बिलासपुर जिले (Bilaspur District) के रतनपुर थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए की सफेद खुशबूदार चंदन लड़की बरामद की गई है. तस्कर बस से सफेद चंदन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ले जाने के फिराक में थे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरिया जिले के जंगलों में सफेद चंदन की उपज होती है
दरअसल बिलासपुर जिले से लगे हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरिया जिले के जंगलों में सफेद चंदन की उपज होती है. लेकिन अबतक इस क्षेत्र में सफेद लड़की की तस्करी की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन बुधवार शाम को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग प्रतिबंधित समान की तस्करी कर रहे है. इस सूचना के आधार पर रतनपुर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोल कर रही थी और जब टीम शाम 5 से 6 बजे के करीब, रतनपुर बस स्टेंड पहुंची तो कुछ लोग बोरी छोड़कर भागने लगे. अंधेरा होने के कारण तस्करों को पुलिस पकड़ नहीं पाए लेकिन दो बोरी चंदन की लकड़ी बरामद की गई है.
इन क्षेत्रों में पाया जाता है चंदन के पेड़
रतनपुर पुलिस ने बताया कि 100.11 किलोग्राम सफेद चंदन लकड़ी बरामद हुई है. फॉरेस्ट विभाग से इसकी पुष्टि हो चुकी है.इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है. पुलिस ने बताया की सीमावर्ती जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, सरगुजा के जंगलों में सफेद चंदन के पेड़ो की उपज होती है. ये पहली बार है की क्षेत्र में चंदन लकड़ी की तस्करी हुई है.तस्कर बनारस जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. यानी आशंका है की ये तस्कर लकड़ी उत्तर प्रदेश ले जाने के फिराक में थे. तस्करों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
सफेद चंदन का क्या है उपयोग
गौरतलब है कि देशभर में चंदन की लकड़ी की भारी डिमांड है. बाजारों में छोटे छोटे टुकड़े में सफेद लकड़ी की बिक्री होती है. इसके अलावा आयुर्वेदिक औषधियों और पूजा पाठ में सफेद चंदन का उपयोग किया जाता है और चंदन का पाउडर से चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए उपयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें