Narayanpur Encounter News: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मारे गए 31 नक्सलियों के शव को जवानों ने बरामद किया है. अभी दो से तीन शव और मिलने की संभावना है. दंतेवाड़ा-नारायणपुर के जंगलों में हुए इस ऑपरेशन को डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने अंजाम दिया. मौके से बड़ी संख्या में AK 47, एसएलआर एलएमजी सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए.


इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. वहीं मारे गए नक्सलियों में कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला सहित अन्य नक्सली शामिल हैं. इस मुठभेड़ में उत्तर बस्तर डिवीजन कैडर के ज्यादातर नक्सली सदस्य मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. नक्सलियों के शवों को दंतेवाड़ा पुलिस लाइन लाया जाएगा.


क्या कहते हैं आंकड़े?
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी के अनुसार, साल 2024 में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रभावी रूप से चलाए गए एंटी नक्सली ऑपरेशन में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. कड़ों के मुताबिक बस्तर संभाग में 663 माओवादियों को बीते आठ महीनों में गिरफ्तार किया गया है. वहीं 556 माओवादियों ने नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण किया है.


अमित शाह ने किया है ये दावा
जबकि बीते आठ महीनों में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 157 नक्सलियों को मार गिराया है. बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित पूरे देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया है. ऐसमें सैकड़ों की संख्या में जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर कर रहे हैं, जिससे इस दावे को पूरा किया जा सके.



इसे भी पढ़ें: बस्तर में नवरात्रि की धूम, 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी देवी का मंदिर, यहां पूरी होती है हर मनोकामना