Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में पुलिस के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को किया ढेर, हथियार बरामद
Dantewada News: नक्सलियों के टीसीओसी अभियान के दौरान बस्तर पुलिस के जवान भारी पड़ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया.
Chhattisgarh Naxalites: नक्सलियों के टैक्टिकल काउन्टर ऑफेंसिव कैम्पेन (TCOC) अभियान में बस्तर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इस अभियान के दौरान नक्सली संगठन नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों पर हावी होते हैं, लेकिन इस साल जवान नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान के दौरान आक्रामक मोड पर नजर आ रहे हैं और उनके मांद में घुसकर नक्सलियों का एनकाउंटर कर रहे हैं.
सोमवार (11 मार्च) को भी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया है और नक्सली का शव बरामद करने के साथ एक हथियार भी बरामद किया है.
हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. जिसकी शिनाख्ती करने में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए हैं. जिनके शवो को नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए हैं. संयुक्त रूप से चलाए गए इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल है. जिन्हें सर्च ऑपरेशन के दौरान सफलता मिली है.
यह पहली बार है कि जब पुलिस दंतेवाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीड़ीया के जंगलों तक पहुंच पाई और यहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सबूत के बाद जवानों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया.
जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों पर दी दबिश
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सली हर साल की तरह भी इस साल भी अपने टीसीओसी ( टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैम्पेन) अभियान के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में अलग-अलग इलाकों में बैठक कर नई राजनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं. एक महीने पहले ही जवानों ने नक्सलियों के इसी अभियान के तहत नक्सलियों की तरफ से बनाया गया लगभग 90 मीटर सुरंग को तबाह किया था. साथ ही उनके कई ठिकानों में दबिश भी दी.
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली
वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि अब नक्सली पीड़ीया के जंगलों में काफी दिनों से अपनी पैंठ जमाए बैठे हैं और बैठक भी कर रहे हैं. इस पुख्ता जानकारी के बाद ही केंद्रीय पुलिस बल के साथ स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम को इस इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था और यहां मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया.
एसपी गौरव राय ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में अपने खोते जनाधार को देखते हुए अब नक्सली अपने आप को जवानो ने सुरक्षित करने लगातार ठिकाना बदल रहे हैं. साथ ही जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नई राजनीति भी बना रहे हैं, लेकिन पुलिस के जवान लगतार नक्सलियों के इस प्लान को ध्वस्त करते हुए आमने सामने की मुठभेड़ में नक्सलियो कों मार गिरा रहे है.
2 महीने में मारे गए 15 से ज्यादा नक्सली
बीते सालों के मुकाबले इस साल जवान नक्सलियों के मांद में घुस रहे हैं, जहां 40 साल से नक्सली अपना मजबूत पैंठ जमाए बैठे हुए थे. लगातार जवानों को अपनी मांद में घुसते देख नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और जवानों के साथ लगातार हो रही मुठभेड़ में नक्सली संगठन को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. बीते 2 महीने में ही 15 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में मारे गए हैं ,जिनमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bastar News: इस योजना से लखपति बनीं बस्तर की महिलाएं, जानें उनकी सफलती की रोचक कहानी