Raipur News: छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों दुनिया भर में छाया हुआ है. नए कलाकार छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री को शीर्ष तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिलीज हुए छत्तीसगढ़ी गीत मोहनी के दीवाने विदेशी डांसर भी झूम रहे हैं. छत्तीसगढ़ी गाने पर मशहूर तंजानियन डांसर किली पॉल और उसकी बहन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


वर्ल्ड फेमस हुआ छत्तीसगढ़ी सॉन्ग मोहनी


दरअसल तंजानियन डांसर किली पॉल और उनकी बहन का वीडियो अक्सर हिंदी फिल्म के गानों पर देखने मिलता है. दोनों अक्सर भारतीय गानों पर डांस करते दिखते हैं. इसलिए भारत में दोनों की लोकप्रियता बढ़ गई है. किली पॉल ने कुछ दिन पहले से छत्तीसगढ़ी गाने मोहानी खवाके जोड़ी, जियरा चुराए रे पर नाचते हुए दिख रहे हैं. इस गाने पर जमकर कॉमेंट भी आ रहे हैं. किली पॉल ने विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि LOVE THIS SONG. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस गाने पर एक मिलियन से ज्यादा बार रील बनाया जा चुका है.


यूट्यूब पर मिल चुके हैं 130 मिलियन से ज्यादा व्यूज


इस वीडियो में दोनों बेहतरीन डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो दोनों को छत्तीसगढ़ समझ में नहीं आती है लेकिन दोनों गाने को हुबहू लिप - सिंग कर रहे हैं.  लैंग्वेज बैरियर होने के बावजूद भारत में इन दोनों को खूब पसंद किया जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि मोहनी गाने को सिंगर सुशांत कुमार और मोनिका वर्मा ने गाया है. इस गाने में स्कूल टीचर पूजा शर्मा और एक्टर - कोरियोग्राफर दीपक साहू की जोड़ी ने खूब तारीफ बटोरी है. ये राज्य का पहला गाना है जिसे यूट्यूब पर 130 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


किली पॉल के डांस स्टेप्स से छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री खुश


वर्ल्ड लेवल पर छत्तीसगढ़ी गाने को मिल रही प्रसिद्धि से छत्तीसगढ़ के कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. किली पॉल के पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ी सॉन्ग मोहनी के सिंगर मोनिका वर्मा ने इसपर खुशी जाहिर की है.इसके लिए मोनिका वर्मा ने किली को धन्यवाद दिया है. म्यूजिक एल्बम के एक्टर दीपक साहू ने भी इस विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ी गाने को मिल रहे प्यार पर इंस्टाग्राम में किली पॉल को धन्यवाद भेजा है.


ये भी पढ़ें:


 British Era Engine: अंग्रेजों के जमाने में कैसा था ट्रेन का इंजन? इस जगह पर बतौर मॉडल आज भी है मौजूद