Chhattisgarh News: सौम्या चौरसिया की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ाई गई, अगली सुनवाई 10 दिसंबर को
मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ाई दी गई है.अगली सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी. सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को भी 10 दिसंबर तक जेल भेजा गया है.
मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया को कस्टडी रिमांड कोर्ट ने 4 दिन के बढ़ा दिया है. इसके अलावा सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को भी 10 दिसंबर के लिए जेल भेज दिया गया है. अगली सुनवाई अब 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगी. कोर्ट में ईडी की कार्रवाई को बचाव पक्ष के वकील ने राजनीति से प्रेरित कर्रवाई कहा है.
10 दिसंबर को होगी अगली पेशी
दरअसल 2 दिसंबर को ईडी ने अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने 4 दिन के लिए ईडी को कस्टडी रिमांड दी थी. जो आज खत्म हुई तो ईडी ने कोर्ट में फिर सौम्या चौरसिया को पेश किया है. इसके साथ रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चारों को भी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में ईडी ने पूछताछ के लिए सौम्या चौरसिया का 10 दिन का और रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने केवल 4 दिन का ही कस्टडी रिमांड दिया है. वहीं सस्पेंड आईएएस और 3 कारोबारियों के लिए ईडी ने कोर्ट में 14 दिन का न्यायिक रिमांड मांगा पर कोर्ट ने उनकी रिमांड भी 4 दिन के लिए बढ़ा दी है.
'ईडी की कार्रवाई राजनीत से प्रेरित है'
कोर्ट के फैसले के बाद बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने मीडिया को बताया कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है, किसी कार्यालय को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. ईडी की पूछताछ में पूरा सहयोग दिया गया है. गिरफ्तारी के पहले उन्हें 9 बार बुलाया गया था और जब जब बुलाया गया तब तब वो गई हैं. दो बार इनकम टैक्स और एक बार ईडी की रेड पड़ी है. लेकिन सौम्या चौरसिया के घर कुछ बरामद नहीं हुआ है, ईडी और इनकम टैक्स दोनों ने ही घर से कुछ जब्त नहीं किया है.
भीड़ ने पूछा सौम्या चौरसिया का हाल?
कोर्ट कोर्ट परिसर के माहौल की बात करें तो आज सुबह से ही पुलिस जवानों की तैनाती दिखी. वकील हो या आम नागरिक सभी कोर्ट के इर्द गिर्द घूमते नजर आए. वहीं जब कोर्ट की सुनवाई के बाद गजब माहौल देखने को मिला. लिफ्ट से जब अफसर सौम्या चौरसिया नीचे ग्राउंड फ्लोर में लाया गया तब बाहर पुलिस और आम नागरिकों की भीड़ लगी हुई थी. भीड़ से किसी ने सौम्या चौरसिया का हाल चाल पूछ लिया. "बोला मैडम बीमार तो नहीं है? तो सौम्या चौरसिया ने भी तुरंत जवाब दिया और "कहा हां मैं ठीक हूं"
11 अक्टूबर से जारी है ईडी की कार्रवाई
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी को लेकर ईडी की कार्यवाही जारी है. चिप्स के तत्कालीन चीफ सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. वहीं 29 अक्टूबर को फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने भी कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है.बता दें कि ईडी ने अपने रिमांड आवेदन में समीर विश्नोई के नाम 50 लाख रुपए ट्रांसफर होने का भी दावा किया किया है.इस मामले में आइएएस समीर विश्नोई घर और उनके रायपुर के दफ्तर में ईडी ने रेड किया था.
इसे भी पढ़ें: