Charandas Mahant News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने भरी सभा में अपनी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत के टिकट काटे जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि मेरी पत्नी 65 सीटों में अकेली महिला सांसद हैं. इनकी भी टिकट काटने में लोग लगे हुए हैं.


दरअसल कोरबा जिले के राजीव गांधी इंदौर ऑडिटोरियम में सोमवार को महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में शामिल होने डॉ चरणदास महंत और सांसद पत्नी ज्योत्सना महंत पहुंचे थे. तब उन्होंने मंच से ये बातें कहीं. इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्लव ठाकुर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी. उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का दर्द छलक उठा है.


बाेले- महिलाओं को बड़ी मुश्किल से नेतृत्व मिलता है


महंत ने मंच से कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 65 लोकसभा सीटों में केवल 3 सीट ही कांग्रेस जीत पाई है. इसमें एक मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र, दूसरे बस्तर के दीपक बैज और तीसरी उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत हैं. उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में ज्योत्सना महंत कांग्रेस की एकमात्र महिला सांसद हैं.


इसके बावजूद अभी से उसका टिकट काटने के लिए लाइन लग गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मैं यह बात इस वक्त इसलिए कह रहा हूं क्योंकि महिला सशक्तिकरण को लेकर यहां मंथन चल रहा है. महिलाओं को बड़ी मुश्किल से नेतृत्व मिलता है.


इससे पहले महंत ने राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश की थी 


गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत इससे पहले भी खुद के राज्यसभा सदस्य की दावेदारी पेश करने के लिए सुर्खियों में आए थे. उन्होंने खुलेआम राज्यसभा जाने की इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इस बार अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत के आगामी लोकसभा चुनाव के टिकट काटे जाने की चर्चा कर रहे हैं. वहीं जब मीडिया ने पूछा कि कौन टिकट काटना चाह रहा है तो वे हंसते हुए प्रश्न को टाल गए.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जून में मिले सबसे ज्यादा केस, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश


Income Tax Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे में पता चली बेनामी संपत्तियां,9.5 करोड़ रुपये जब्त