(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना बुस्टर डोज लगाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, इस तारीख से होगी शुरुआत
Corona Booster Dose: मुख्य सचिव ने बैठक में समिति के सदस्यों को कहा कि विशेष अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाये जाएं.
Azaadi ka Amrit Mahotsava: मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय में कोविड-19 टीकाकरण के मानिटरिंग के लिए गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली गई. मुख्य सचिव ने बैठक में समिति के सदस्यों को कहा कि 15 अगस्त से 15 सितम्बर की अवधि में विशेष अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाये जायें. उन्होनें सभी सरकारी कर्मियों और उनसे जुड़े परिजनों, विभागीय योजनाओं के लाभार्थीयों सहित अन्य नागरिकों का इस अभियान के माध्यम से टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यहां लगाया जाएगा टीकाकरण शिविर
अमिताभ जैन ने संभागीय मुख्यलायों में स्थित पांच बड़े कार्यालयों में 11 अगस्त से 14 अगस्त की अवधि में टीकाकरण कैम्प लगाकर टीकाकरण करने के भी निर्देश दिए हैं. इसी तरह 15 अगस्त के बाद 19 से 21 अगस्त को ब्लॉक स्तर के पांच बड़े कार्यालय केम्पस में टीकाकरण शिविर लगाने कहा गया है.
अब तक छत्तीसगढ़ में इतने लोग लगा चुके हैं वेक्सीन
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि आजादी के 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक की अवधि में कोविड-19 के बूस्टर डोज निःशुल्क लगाये जायेगें. प्रदेश में अब तक करीब दो करोड़ 22 लाख 76 हजार 912 लोगों को पहला डोज, एक करोड़ 96 लाख 79 हजार 341 को दूसरा डोज और 38 लाख एक हजार 813 लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है.
बैठक में इस विभाग के अधिकारी शामिल हुए
बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, गृह विभाग, श्रम विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने कोविड टीकाकरण के लिए अपने विभाग की रणनीति-कार्ययोजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों के सचिव और संचालक स्तर के अधिकारी शामिल हुए.