Chhattisgarh SPs Transfer List: छत्तीसगढ़ में लगातार एसपी और कलेक्टरों के तबादले जारी हैं. राज्य के 17 जिलों के कलेक्टर बदलने के बाद अब 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें 6 जिलों के एसपी बदले गए हैं. कोरबा एसपी भोजराज पटेल को महासमुंद भेजा गया है और राजनांदगांव से संतोष सिंह को कोरबा जिले की कमान सौंपी गई है. आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश गुरुवार को गृह विभाग ने जारी कर दिया है. 


एक नजर आईपीएस अफसरों के तबादले पर


दरअसल गुरुवार को कैबिनेट बैठक रखी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक सीएम हाउस में हुई है. इसके कुछ घंटे बाद राज्य में कई जिलों के एसपी के ट्रांसफर का आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. इसके अनुसार डी. रविशंकर को जशपुर जिले का एसपी बनाया गया है.


सुजीत कुमार को बीजापुर 15वीं वाहिनी छसबल से सूरजपुर जिले में 10 वीं वाहिनी छसबल भेजा गया है. राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह को कोरबा का एसपी बनाया गया है. जांजगीर चांपा जिले के 11वीं वाहिनी छसबल से इंदिरा कल्याण एलेसेला को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का नया एसपी बनाया गया है.


 जशपुर एसपी राजेश कुमार अग्रवाल को जांजगीर चांपा 11 वाहिनी छसबल भेजा गया है. महासमुंद जिले के एसपी विवेक शुक्ला को बीजापुर जिले के 15 वीं वाहिनी छसबल भेजा गया है. कोरबा एसपी भोजराज पटेल को महासमुंद जिले का नया कप्तान बनाया गया है. आईपीएस त्रिलोक बंसल को गौरेला पेंड्रा मरवाही से कोरिया जिला भेजा गया है. उन्हें कोरिया का एसपी बनाया गया है और कोरिया जिले के एसपी प्रफुल ठाकुर को राजनांदगांव जिले का एसपी बनाया गया है.


इससे पहले 37 आईएएस अफसरों के हुए थे तबादले


गौरतलब है कि पिछले महीने 28 जून को राज्य सरकार ने 37 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. आधे से अधिक जिले के कलेक्टरों को भी बदला गया और कई आईएएस अधिकारियों को विभागीय जिम्मेदारी से जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें राज्य के पांचों संभागों के जिला मुख्यालय के कलेक्टर बदले गए है. इसमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, बस्तर, कोरबा और रायगढ़ जिले में तबादले हुए है.


इसे भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां करें चेक


Chhattisgarh: भूपेश कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले, इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी को मंजूरी, मिलेंगी ये सुविधाएं और छूट