Jashpur News: कैंप लगाकर रह रहा था रूसी नागरिक, SSP ने की मुलाकात तो हुआ ये खुलासा
Jashpur News: एसएसपी ने कहा कि नागरिक पहली बार भारत भ्रमण के लिए आया है, उसके दस्तावेज वैध थे. हमने उसे सम्मान के साथ विश्राम गृह में ठहराया और सुबह होते ही झारखंड के लिए रवाना कर दिया.
Jashpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में हाथी प्रभावित क्षेत्र से रूसी नागरिक (Russian Citizen) को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला और रात्रि विश्राम के बाद सम्मान के साथ झारखंड (Jharkhand) राज्य की ओर रवाना कर दिया. दरअसल, रूस का एक नागरिक पहली बार भारत भ्रमण करने आया है. इस क्रम में वह कल छत्तीसगढ़ के जशपुर में पहुंचा था, पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उस विदेशी सैलानी को सम्मान के साथ विश्राम गृह में रुकवाया गया और दिन निकलते ही उसे झारखंड की ओर रवाना कर दिया गया.
योग सीखने भारत आया रूसी नागरिक
जानकारी में सामने आया कि इस रूसी नागरिक का नाम Evgeny Selin जो मुंबई से साइकिल लेकर छत्तीसगढ़ से होजे हुए नेपाल बॉर्डर तक अपने योग गुरु के आश्रम तक की यात्रा के लिए निकले हैं. Evgeny ने अपने यात्रा का उदेश्य बताते हुए कहा कि भारत की विभिन्न संस्कृतियों को देखते हुए योग सीखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि योग से ही विश्व युद्ध रोका जा सकता है और शांति स्थापित की जा सकती है. विदेशी नागरिक की जानकारी मिलते ही जशपुर के एसएसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रूसी नागरिक के दस्तावेजों की जांच की. मित्र देश का नागरिक होने के नाते Evgeny को पूरे सम्मान के साथ रात्रि विश्राम गृह में ठहराया गया और इसके बाद उन्हें झारखंड की सीमा तक पूरे सम्मान के साथ छोड़ा गया. इसके अलावा उन्होंने Evgeny को आगे की यात्रा सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए.
एसएसपी ने की विदेशी नागरिक से मुलाकात
एसएसपी डी. रविशंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जशपुर के कुनकुरी इलाके में एक विदेश नागरिक आया हुआ है. इस पर मैंने स्वयं जाकर उससे मुलाकात की. सभी डॉक्यूमेंट चेक किए गए, जिसमें सब कुछ सही पाया गया. उन्होंने कहा कि वह रूसी नागरिक है जो मुंबई में उतरा और उसका उद्देश्य भारत की संस्कृति को जानना है. वह एक तैराकी प्रशिक्षक है और योग में करियर बनाना चाहता है. एसएसपी ने कहा कि वह भारत में योग का प्रशिक्षण लेकर योग सिखाना चाहता है. चूंकि वह हमारे राज्य में आया था, इसलिए हमने उसके खाने-पीने और सोने की पूर्ण व्यवस्था की.
एसएसपी ने दिए सुरक्षित यात्रा के महत्वपूर्ण टिप्स
एसएसपी ने कहा कि हमने उसे आगे की यात्रा में मदद के लिए पूरा आश्वासन दिया और अपनी संस्कृति का निर्वहन किया. रविशंकर ने बताया कि वह रूसी नागरिक साइकिल से यात्रा कर रहा है और अपने साथ खाना बनाने का साधन, सोलर और अन्य जरूरी सामान रखे हुए है. हमें पता चला कि वह कुनकुरी क्षेत्र में टेंट लगाकर रह रहा है तो हमने उसके पास फोर्स भिजवाई, क्योंकि कुनकुरी हाथी प्रभावित क्षेत्र है. हम चाहते थे कि हर नागरिक सुरक्षित रहे इसलिए उसकी सुरक्षा को देखते हुए तत्काल फोर्स भिजवाकर उसे कुनकुरी लाए और उसे समझाया कि वह जहां भी जाए सबसे पहले उस जिले के एसपी से संपर्क करे और वहां के भोगौलिक और सामाजिक क्षेत्र के बारे में जानकारी ले, जिससे यात्रा में कोई परेशानी ना हो.
यह भी पढ़ें:
Raipur News: रायपुर में आसमान छू रही है हरी सब्जियों की कीमत, देखिए कितना बढ़ गया दाम
Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम