Raigarh News: अब कुछ दिनों में मोबाइल की तरह बिजली के लिए भी रिचार्ज करना होगा. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में सर्वे का काम शुरू हो गया है. जल्द ही मीटर लगने भी शुरू हो जाएंगे. अभी घर- घर जाकर विभाग की टीमें मीटर की जांच कर रही हैं. जिनका ज्यादा बकाया है, उन्हें बिल भरने के लिए कहा जा रहा है. रायगढ़ शहर में करीब 52 हजार कनेक्शनधारी है. यहां डोर टू डोर सर्वे का काम जारी है. सर्वे पूरा होने के बाद मीटर लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा. 


पहले चरण में शहरी क्षेत्र में मीटर लगाना तय हुआ है. मीटर लगा तो रिचार्ज करने पर ही बिजली चलेगी. रिचार्ज खत्म होते ही बिजली बंद हो जाएगी. प्रीपेड मीटर लगाए जाने का काम प्रदेश में शुरू हो चुका है. प्रदेश भर के जिलों में सर्वे का काम जारी है. वहीं रेलवे स्टेशन में अब स्मार्ट मीटर से ही बिजली बिल चल रहा है. इसी तरह अब शहर में भी इसका प्रीपेड मीटर स्थापित करने से पहले सीएसईबी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रीपेड मीटर स्थापित करने से पहले डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. ताकि जिनका बिजली बिल बकाया है, उसे भुगतान करवा कर प्रीपेड मीटर स्थापित करने की प्रक्रिया शरू की जा सके. 


फ्री में सरकार लगाएगी प्रीपेड मीटर
नए प्रीपेड मीटर लगने के बिजली रिचार्ज सिस्टम से ही ऑन और आफ होगा. मीटर में बैलेंस खत्म होते ही बिजली की आपूर्ति अपने आप बंद हो जाएगी और रिचार्ज कराते ही बिजली लौट आएगी. शहर के जोन 1 में करीब 25 हजार और जोन 2 में 26 हजार उपभोक्ता हैं. यहां लगे सभी मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदला जाएगा. इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा यानी यह पूरी तरह से फ्री होगा. प्रीपेड मीटर लगते ही लोग घर बैठे मोबाइल की तरह अपने घर के बिजली के मीटर का रिचार्ज करा सकेंगे.


ऐप से देख सकेंगे बिल
प्रीपेड मीटर के लिए एक ऐप मोबाइल में इंस्टाल रहेगा, जिसमें विद्युत खपत की गणना देख सकेंगे. ऐप के माध्यम से लोग देख सकेंगे की कितना बैलेंस है, रिचार्ज खत्म होने से पहले ही फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज आ जाएगा. हर हाल में रिचार्ज समय पर करना होगा. अन्यथा कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा. मोबाइल में कनेक्ट होने के कारण कहीं से भी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें:


Lok sabha Election: बीजेपी चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम पहुंची बस्तर, एक-एक से बंद कमरे में चर्चा, 20 दावेदारों के नाम आए सामने