Chhattisgarh State Geet: बालोद में अब रोज काम शुरू करने से पहले छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाएंगे कर्मचारी, कलेक्टर क्या बोले?
अब तक शायद पहली दफा ऐसा हुआ है कि कलेक्टर समेत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक साथ खड़े होकर अरपा पैरी के धार गाकर काम की शुरुआत की. आज सभी अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर समय से पहुंच गए थे.
Chhattisgarh State Geet: बालोद जिला में आज से छत्तीसगढ़ी राज्य गीत की शुरुआत हो गई है. अब रोजाना काम शुरू करने से पहले अधिकारी और कर्मचारी छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाएंगे. बालोद कलेक्टर गौरव सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी राज्य गीत 'अरपा पैरी के धार' गा कर की. आज सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह 9.58 मिनट पर दफ्तर समय से पहुंच गए थे.
राज्यकीय गीत गाकर होगी काम की शुरुआत
राजकीय गीत गाने के बाद संयुक्त कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्देश है कि स्कूलों के अलावा अब सरकारी दफ्तरों में भी राजकीय गीत गाया जाए. अब तक शायद पहली दफा ऐसा हुआ है कि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक साथ खड़े होकर अरपा पैरी के धार गाकर काम की शुरुआत की. बालोद कलेक्टर गौरव सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और प्रशासनिक कसावट को एक साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखा जा रहा है.
Chhattisgarh School News: सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया सीएम बघेल से संवाद, इंग्लिश में हुई बात
दफ्तर में उपस्थिति को किया जाएगा मॉनिटर
हम रोजाना 9 बजकर 58 मिनट पर दफ्तर पहुंच जाएंगे. कवायद का सबसे बड़ा फायदा होगा कि सरकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होंगे. रोजाना मॉनिटरिंग कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखी जाएगी और लगातार अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया. तस्वीर लगाने की शुरुआत आज से हो गई है.